नोएडा की संगीता सिंह ने लखनऊ में आयोजित प्रतियोगिता में जीता ब्यूटी ऑफ चार्मिंग फेस का टाइटल
1 min readलखनऊ, 24 दिसम्बर।
ब्रेव हार्ट एनजीओ ने रविवार को लखनऊ में होटल सेंट्रम के अन्दर पहला “Beauty with purpose”_Mrs Utter Pradesh की प्रतियोगीता का आयोजन किया गया ।इस प्रतियोगिता में नोएडा के सेक्टर 50 की निवासी सुश्री संगीता सिंह जी ने भाग लिया व उन्हें ” Beauty of Charming Face ” के टाइटल से अलंकृत किया गया ।संगीता जी एक समाज सेविका हैं व वर्तमान में CRO _ राष्ट्रीय एन जी ओ की ( उतर प्रदेश )अध्यक्ष हैं ।महिलाओं की संसथा_ :धुममकड:BS group की सचांलिका भी हैं ।इस प्रतियोगीता में सुश्री अदिति जी को विजेता घोषित किया गया व अन्य महिलाओं जैसे सुश्री दीपिका सिंह रोका को Body of Skin व पुषपांजली जी को रनर घोषित किया गया ।
13,885 total views, 2 views today