सेक्टर 17 की झुग्गियों में महिलाओ की समस्याएं सुनने पहुंची कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक
1 min readनोएडा, 31 दिसम्बर।
कांग्रेस नेत्री श्रीमती पंखुड़ी पाठक सेक्टर 17 की झुग्गियों में पहुंची और महिलाओं से चर्चा की ।
पंखुड़ी पाठक ने बताया कि महिलाओं ने उनके सामने राशन ना मिलने, महंगे बिजली व पानी की समस्या रखी ।
युवाओं ने बताया कि कोविड के बाद परिवार जनों की नौकरियां चली गई हैं जिनके चलते वह महंगे बिल और अपनी पढ़ाई लिखाई का खर्चा निकालने में असमर्थ हैं ।
सभी ने सरकार से किसी भी तरह की सहायता ना मिलने की बात बताई ।
पंखुड़ी पाठक ने स्थानीय विधायक पर निशाना साधते हुए कहा की जिन्हें इन लोगों को मूल भूत सुविधाएँ देना थीं वह झुग्गियों को 5 साल से भूले हुए है और इसका जवाब से झुग्गी झोपड़ी वाले लोग आने वाले चुनाव में देंगे
महानगर अध्यक्ष श्री राम कुमार तंवर ने महिलाओं और बच्चियों को 8 दिसंबर को नोएडा में हो रहे ‘ लड़की हुं लड़ सकती हूं ‘ मैराथन की जानकारी दी और भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
कांग्रेस नेता अनिल यादव ने कहा कि आज नोएडा के लोगों की कोई सुनवाई नहीं है और जब आप अपने बीच का जनप्रतिनिधि चुनेंगे तो आपको अपनी परेशानियों के लिए दर दर नहीं भटकना पड़ेगा ।
इस कार्यक्रम के दौरान समाज सेविका उषा प्रधान ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।
कार्यक्रम में महासचिव हरेंद्र शर्मा, पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष अमित यादव, रेणु प्रधान, डॉ मंजू राजपूत, मनीष वाल्मिकी आदि मौजूद रहे ।
6,995 total views, 2 views today