नोएडा, जेवर और दादरी के प्रत्याशियों को मतदान से पहले तीन बार देना होगा खर्च का हिसाब
1 min read-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने तिथियां की निर्धारित
– जिला निर्वाचन अधिकारी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से आह्वान,
-निर्धारित तिथियों में अपने व्यय रजिस्टर का कराएंगे सत्यापन
गौतमबुद्धनगर, 22 जनवरी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट सुहास एल वाई ने जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों से निर्वाचन लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का आह्वान करते हुए उन्हें जानकारी दी है कि प्रत्येक प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये लेखा रजिस्टर पर नाम निर्देशन दाखिल करने की तारीख से लेकर परिणामों की घोषणा की तारीख तक (दोनो तिथियां सम्मिलित) निर्वाचन व्यय लेखे को सत्यतापूर्ण एवं सही प्रकार से बनाये रखना होता है। आयोग द्वारा निर्धारित निर्देश के क्रम में इस संबंधित रजिस्टर का व्यय प्रेक्षक द्वारा तीन बार सत्यापन किया जाता है। व्यय रजिस्टर के सत्यापन के लिए तीन तिथियां, 29 जनवरी 2022, 02 फरवरी 2022 एवं 06 फरवरी 2022 नियत की जाती गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों से आह्वान किया है कि वह उपरिलिखित तीनों तिथियों में सुबह 10 बजे से साय: 5 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक में लेखा टीम के समक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराये गये रजिस्टर के मिलान के लिए स्वयं अथवा अपने अधिकृत निर्वाचन प्रतिनिधि के माध्यम से अपने निर्वाचन व्यय रजिस्टर का मिलान करायें, ताकि व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा आपके लेखो का सत्यापन किया जाना सम्भव हो सके। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी व्यय अनुवीक्षण एवं वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार के द्वारा दी गई है।
1,646 total views, 2 views today