वैक्सीन लगवाओ, ईनाम पाओ योजना के लिए चैलेंजर्स ग्रुप ने किया सम्मान
1 min readनोएडा, 3 फरवरी।
चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए चलाए जा रहे अभियान “वैक्सीन लगवाओ इनाम पाओ” के तहत गुरुवार को उन्हें सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन नोएडा सेक्टर-31 स्थित ग्राम निठारी के बीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में किया गया। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में अपना पंजीकरण कराने वाले 500 बच्चों को संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा। जिसमें नोएडा, एनसीआर व कई अन्य स्कूलों से भारी संख्या में बच्चों ने अपना पंजीकरण किया जिसके चलते आज कुछ बच्चों को इस अभियान के अंतर्गत सुपरचाइल्ड उपहार एवं प्रमाणपत्र भेंट करके पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजेश जी ने बताया कि बच्चों को वैक्सीनेशन के लिए आगे आना चाहिए ताकि हम सभी मिलकर इस कोरोना की लड़ाई से देश को जिता सकें। इस दौरान रोशनी कुमारी, गीतिका आर्य, अनुज राणा, आरती आदि सदस्य मौजूद रहे।
3,306 total views, 2 views today