जेवर में कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी का प्रचार करने पहुंचे सांसद दीपेंद्र हूड्डा
1 min read
जेवर, 3 फरवरी।
हरियाणा से चलकर आए कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने जेवर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के लिए कासना, बिलासपुर, भट्टा परसौल , चोरौली आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगे उनके साथ हरियाणा से चलकर आए तिगांव से पूर्व विधायक ललित नागर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राहुलगांधी जी ने भट्टा पारसौल में किसानों की लड़ाई लड़ी और कांग्रेस पार्टी ने किसानों के लिए भूमि अधिग्रहण बिल बनवाया था लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार और यहां के विधायक ने किसानों को जेवर एयरपोर्ट मे जमीनों का सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा नहीं दिलवाया है। न ही युवाओं को रोजगार दिलवाया है। कांग्रेस पार्टी चार गुना। मुआवजा और युवाओं को नौकरी दिलवाने का काम करेंगी। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी ने कहा कि गांवों की टूटी सड़क ठीक कराएंगे और एन पी सी एल के झूठे बिल और झूठे मुकदमे काग्रेस वापस कराएगी।
3,241 total views, 4 views today