नोएडा में रजनीगंधा से सेक्टर 56 तक 9 कट बन्द होंगे और 4 यू टर्न बनेंगे, और भी होगा बदलाव
1 min readनोएडा, 26 फरवरी।
डीएनडी से नोएडा सेक्टर 56 तक मास्टर प्लान रोड नम्बर 1 पर जाना अब आसान होने वाला है। नोएडा प्राधिकरण ने इस मार्ग को सिग्नल फ्री करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इस सड़क पर बने 9 कट बंद होंगे और चार नए यू टर्न बनेंगे इनमें कुछ बदलाव अभी भी आप देख रहे होंगे।
Noidakhabar.com को मिली जानकारी के मुताबिक आप डीएनडी से नोएडा में एंट्री करेंगे तो अभी आप t-series का चौराहा देख रहे होंगे इस चौराहे को आने वाले दिनों में बंद किया जाएगा। चौराहे से आगे सेक्टर 4 में एचडीएफसी बैंक की बिल्डिंग के सामने एक यू टर्न बनेगा । इससे आगे टेलिफोन एक्सचेंज चौराहा भी बंद होगा। अगर आप कैलाश अस्पताल की तरफ से सेक्टर 9 हरौला की तरफ जाना चाहेंगे तो आपको यू टर्न से घूम कर जाना होगा। इसके बाद सेक्टर 20 थाने के सामने बना हुआ कट भी बंद होने वाला है सेक्टर 9 और 20 के सामने एक नया यू-टर्न बनेगा इसके बाद सेक्टर 10 का t-point तिराहा भी बंद होगा इसके स्थान पर टीवीएस के सामने नया यू-टर्न बनाया जाएगा।
नोएडा ट्रैफिक सेल के डीजीएम एस पी सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक अगर आप सेक्टर 31 की तरफ से आ रहे हैं और आपको सेक्टर 11 की तरफ जाना है तो आने वाले दिनों में आप इस सड़क पर यू-टर्न का इस्तेमाल करेंगे यानी सेक्टर 21 और 25 से सीधे सेक्टर 11 की तरफ जाने वाला टर्न बंद होगा चौराहा खुला रहेगा सीधे जाने की बजाय वाहन यू-टर्न के जरिए ही सेक्टर 10 और 12 के बीच से निकलेंगे अभी आप सेक्टर 21a पेट्रोल पंप के सामने यू टर्न देख रहे होंगे इसके बाद आने वाले दिनों में सेक्टर 12 -22 चौराहा भी बंद होगा। चौराहे से आगे इंटर कॉलेज के आसपास नया यू टर्न बनेगा सेक्टर 22 में शिव ओम मार्केट से ईएसआई हॉस्पिटल की तरफ जाने वाली सड़क का कट भी बंद होगा। पेट्रोल पंप के सामने ठीक ऐसा ही यू-टर्न बनेगा जैसा सेक्टर 21ए और 12 के बीच पेट्रोल पंप के सामने बना है।
नोएडा प्राधिकरण का ट्रैफिक सेल सेक्टर 2 सेक्टर 15 के बीच नया यू-टर्न बनाएगा। यहां भी कई जगह कट बन्द किये गए हैं। मॉडल टाउन सेक्टर 63 चौराहे से लेकर सेक्टर 71 तक बने सभी यू-टर्न में सुधार होगा। यह सभी कार्य अगस्त 2022 तक पूरे किए जाने हैं। इस तरह अगस्त के बाद सेक्टर 56 से डीएनडी तक जाना और आना सिग्नल फ्री होगा समय की बचत होगी और जाम के झंझट से मुक्ति मिलेगी। इसी तरह महामाया फ्लाईओवर से सेक्टर 71 अंडरपास तक भी सिग्नल फ्री करने की योजना है फिलहाल नोएडा सिटी सेंटर तक कार्य शुरू हो गया है गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के सामने बना तिराहा बंद होगा और उसके आसपास डबल यू टर्न बनेंगे।
9,848 total views, 2 views today