सेक्टर 18 में 5 टन का अलग कम्पोस्ट प्लांट लगेगा, नोएडा के अफसरों ने बैठक में दी जानकारी
1 min readनोएडा, 29 मार्च।
नोएडा प्राधिकरण के विशेषकार्याधिकारी इंदु प्रकाश, प्रबंधक स्वास्थ्य गौरव बंसल तथा अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में , सुशील कुमार जैन, अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा, गणेश अग्रवाल , बीकानेरवाला, वरुण खेड़ा देसी वाइव्स, हितेश स्वागथ रेस्टोरेंट्स, हीरा स्वीट्स, चौहान कंबोज रेस्टोरेंट्स एवं अन्य उपस्थित रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ एक वार्ता का आयोजन हुआ।
इस वार्ता में सेक्टर अट्ठारह में जिन संस्थानों से गीला कूड़ा निकलता है उस कूड़े को एकत्र करके बायोमिथेन कंपोस्ट प्लांट लगाने पर चर्चा हुई। जिस पर यह सुनिश्चित किया गया कि नोएडा प्राधिकरण एक जगह सेक्टर 18 मे कंपोस्ट प्लांट के लिए उपलब्ध कराएगा। उपलव्ध करायी गयी जगह पर लगभग 5 टन का एक कंम्पोस्ट प्लांट लगाकर पूर्ण सेक्टर 18 को कूड़ा मुक्त बनाया जाएगा।
इस संबंध में प्राधिकरण द्वारा कुछ बेंडर्स की जानकारी भी उपलव्ध करायी। इन वेन्डर्स से इस प्लांट के लगाने की लागत एवं संचालन की लागत का व्योरा दिया गया तथा प्राधिकरण द्वारा यह भी बताया गया कि सेक्टर 18 मार्किट ऐसोसिएशन अपने स्तर से भी वेंडर्स तलाश कर प्रस्ताव ले सकता है।
प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी इंदु प्रकाश ने बताया कि सेक्टर 18 में जितने भी रेस्टोरेंट्स से सॉलि़ड वेस्ट गीला कूड़ा निकलता है उसको सेक्टर 18 से रेस्टोरेन्ट्स आदि प्रतिष्ठानों से उठाकर कंपोस्ट प्लांट तक ले जाया जाएगा। जो कि सेक्टर अट्ठारह में ही लगाया जाएगा और वहां पर इस कूड़े का निस्तारण कंपोस्ट बनाकर किया जाएगा। इसके लिए बायो मिथेनाईजेशन पद्धति जो आज की नवीनतम पद्धति है , का एक प्लांट लगेगा। इस प्लान्ट मे बायमिथेन गैस का उत्पादन भी होगा। इस मिथेन गैस का इस्तेमाल पाईप लाइन द्वारा रेस्टोरेन्टस पर किया जा सकेगा, क्योंकि इस प्लान्ट की लागत के बारे में हमें कुछ वेंडर्स से प्रस्ताव मिल चुके हैं । कुछ और वेंडर्स के अगर प्रस्ताव मिलते हैं तो उन पर भी विचार कर आपस में बैठकर चर्चा की जाएगी। और एक निर्णय लेकर इस प्लांट की लागत को आपस में बांट कर लगाने का प्रस्ताव है । सभी रेस्टोरेन्टस संचालको को इस प्रस्ताव पर चर्चा करने के लिए अगले मंगलवार अर्थात 5 अप्रैल 2022 को सभी रेस्टोरेंट्स संचालकों के साथ आयोजित की जाएगी।
5,041 total views, 2 views today