नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण ने सफाई गिरी के लिए मोटिवेशनल स्पीकर अमर चौधरी को इंदौर से बुलाया

1 min read

 

नोएडा, 29 मार्च।

स्वच्छ सर्वेक्षण – 2021 में नौएडा को 03 से 10 लाख की जनसंख्या की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया था तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में भी नौएडा को भारत का स्वच्छतम शहर बनाये रखने के लिए नौएडा प्राधिकरण द्वारा निरन्तर विभिन्न कार्य जैसे सफाईगिरी आयोजन, शहर में जगह-जगह सभी स्थानों पर Balloon एवं Hordings के माध्यम से स्वच्छता का प्रचार-प्रसार, स्वच्छता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों, कर्मचारियों एंव नौएडा वासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में वृहद रूप से प्रतिभाग करने एवं स्वच्छता के प्रति प्रेरणा के लिए श्री अमर चौधरी, Motivational Speaker को नौएडा में आमंत्रित किया गया है। श्री अमर चौधरी गत 05 वर्ष से इंदौर में स्वच्छता जागरूकता के लिए Motivational Speaker का कार्य कर रहे हैं। सर्वविदित है कि नौएडा गत 05 वर्षों से लगातार स्वच्छ सर्वेक्षण में देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर रहा है। नौएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी), वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य), परियोजना अभियन्ता ( जन स्वास्थ्य ) – प्रथम, सहा० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य ) – प्रथम द्वारा गत 02 वर्षों में इंदौर शहर का स्वच्छता केदृष्टिगत भ्रमण किया गया था तथा वहां पाया गया कि स्वच्छता सम्बन्धी विभिन्न कार्यों के साथ-साथ इंदौर के अधिकारी, कर्मचारी तथा इंदौर निवासी स्वच्छता के प्रति अत्यधिक सचेत एवं जागरूक हैं। इसी क्रम में श्री अमर चौधरी, Motivational Speaker द्वारा गौतमबुद्धनगर को स्वच्छता में देश में नम्बर 01 बनाने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की गई तथा गत दिसम्बर 2021 में श्री अमर चौधरी के साथ जन स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुपरवाईजर स्तर तक एक वर्कशॉप आयोजित की गई थी तथा वर्कशॉप में श्री अमर चौधरी द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपनी औजपूर्ण वाणी से स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया था। श्री अमर चौधरी के उस कार्यक्रम को सभी श्रोताओं के द्वारा अत्यधिक सराहा गया था। नौएडा में स्वच्छता के लिए स्वच्छता के प्रयासों को गति देने के लिए तथा नौएडा शहर को स्वच्छता में देश में नम्बर 01 बनाने रखने के लिए दिनांक 31.03.2022 को पंचशील बालक इन्टर कॉलेज सभागार में प्राधिकरण के लगभग 800 अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वच्छता Motivational वर्कशॉप आयोजित की जायेगी तथा दिनांक 02.04.2022 को इन्दिरा गाँधी कला केन्द्र में नौएडा क्षेत्र के आर0डब्लू०ए०. फोनरवा एवं विभिन्न संगठनों के साथ Motivational वर्कशॉप आयोजित की जायेगी। तत्पश्चात माह अप्रैल 2022 में प्रत्येक दिन नौएडा क्षेत्र की विभिन्न इंडस्ट्रीज, इंस्टीटयूट अस्पताल, स्कूल, कॉलेज तथा विभिन्न संस्थाओं के साथ स्वच्छता Motivational वर्कशॉप आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। नौएडा द्वारा श्री अमर चौधरी के इंदौर के अनुभवों का पूर्ण रूप से लाभ लिया जाना प्रस्तावित है।

 4,957 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.