ग्रेटर नोएडा में स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को वाक टू डस्टबिन अभियान चलाया
1 min readग्रेटर नोएडा, 10 अप्रैल।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से शनिवार को सेक्टर अल्फा वन में वॉक टू डस्टबिन अभियान चलाया गया। अभियान के जरिए निवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया ।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का जनस्वास्थ्य विभाग वॉक टू डस्टबिन अभियान चला रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस अभियान के तहत शनिवार को सेक्टर अल्फा 1 में जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। इसके जरिए सेक्टरवासियों से सेक्टर को साफ़ एव स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग की अपील की गई। कूड़े के लिए दो डस्टबिन का प्रयोग करने व घरों से निकलने वाले कूड़े को गाड़ी में ही डालने की अपील की गई। इस अभियान में सेक्टर के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। टीम ने दुकानदारों को भी जागरूक किया। उनको दुकानों के डस्टबिन का प्रयोग करने की सीख दी। टीम एक सप्ताह तक सेक्टर अल्फा वन में स्वच्छता कार्यक्रम चलता रहेगा। जनस्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सलिल यादव ने कहा है कि कोई व्यक्ति खुले में कचरा डालता पाया गया तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान आरडब्ल्यूए अध्यक्ष शेर सिंह भाटी, संजय नगर, सुशील नगर , कृष्णपाल , जितेंदर , प्रेम सिंह ,ज्योति सिंह , अमिता ,रघुराज, संजय शुक्ल, आकाश आदि मौजूद रहे।
2,938 total views, 2 views today