नोएडा खबर

खबर सच के साथ

हर महीने नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं पर चर्चा करेंगे अथॉरिटी के अफसर

1 min read

नोएडा, 7 मई।

नौएडा एन्ट्रेप्रिनियोर्स एसोसिएशन के सैक्टर-6 स्थित एन.ई.ए. सभागार में नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों मुख्य रूप से श्री राजीव त्यागी प्रधान महाप्रबंधक श्री आर०पी० सिंह, डी.जी.एम. जल, श्री एस०सी० मिश्रा डी.जी.एम. हेल्थ, श्री महेन्द्र प्रकाश डिप्टी डायरेक्टर उद्यान, श्री वैभव गुप्ता सीनियर मैनेजर प्लानिंग सहित सभी वर्क सर्किल के वरिष्ठ प्रबन्धक एवं नौएडा के उद्यमियों की एक मीटिंग हुई जिसमें एन.ई.ए. के उपाध्यक्ष मौ० इरशाद ने अधिकारियों के समक्ष अतिक्रमण में मुख्य रूप से उद्योग मार्ग सैक्टर-01 गोल चक्कर से सैक्टर-11 के मध्य कार शोरूम के खड़े वाहनों के कारण सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है वही गोल चक्कर से दादरी की ओर से सर्विस रोड़ पर अवैध टैम्पो स्टेण्ड एवं ई-रिक्शा एवं ऑटो ने अतिक्रमण कर लिया है जिससे सर्विस रोड़ से पूरी तरह से आवागमन बन्द है, जल की सप्लाई एवं क्वालिटी की समस्या, सीवर एवं नाली के ऑवर फ्लो की समस्या पार्कों के रख रखाव एवं स्ट्रीट लाईट से संबंधित समस्याओं के विषय में अवगत कराया एवं उद्यमियों ने भी अपनी समस्याऐं रखी।

इस अवसर पर राजीव त्यागी जी ने संबंधित विभिन्न अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देश दिये एवं उद्यमियों से तीन सप्ताह बाद पुनः मीटिंग का आश्वासन दिया और कहा कि आपके द्वारा रखी गयी समस्याओं को यथा शीघ्र हल करेंगे और आगामी मीटिंग में इन सभी समस्याओ को हल होने एवं प्रगति पर चर्चा करेंगे।

इस बैठक में एन.ई.ए. के महासचिव श्री वी०के० सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राकेश कोहली, श्री मुकेश कक्कड़, सुश्री नीरू शर्मा, उपाध्यक्ष मौ० इरशाद, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री मोहन सिंह, श्री अजय सरीन, श्री आर०एम० जिन्दल, सचिव श्री कमल कुमार श्री आलोक गुप्ता, श्रीराहुल नैय्यर, श्री राजन खुराना श्री मयंक गुप्ता, श्री विरेन्द्र नरूला, सह सचिव जी० के० बंसल के साथ-साथ श्री पियूष मंगला, श्री अजय अग्रवाल, श्री इन्द्रपाल खाण्डपुर सहित काफी संख्या में उद्यमी मौजूद थे।

 

 7,009 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.