नेफोवा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चलाया वृक्षारोपण का महाभियान
1 min readनेफोवा ने चलाया वृक्षारोपण का महाअभियान
ग्रेटर नोएडा, 17 जुलाई।
गौतम बुद्ध नगर में सामाजिक कार्य में सक्रिय संस्था नेफोवा के द्वारा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम के अंतर्गत आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित किसान चौक के पास वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक श्री अशोक अरोरा, उद्यान विभाग के प्रबंधक श्री बी पी सिंह जी एवं अभियंता श्री मुकेश जी के द्वारा पौधे लगाकर इसका शुभारंभ किया गया।
वृक्षारोपण अभियान के बारे में नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में वृक्षारोपण करते आए हैं और अब तक हजारों पौधों को लगवा चुके हैं। अभिषेक कुमार ने आगे कहा कि सिर्फ़ वृक्षारोपण करके ही उनकी जिम्मेदारी का निर्वहन नही हो जाता, बल्कि वे पौधों में समय-समय पर पानी व खाद डलवाना एवं उसकी सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।
इस अवसर पर नेफोवा सदस्य एवँ 12 एवेन्यू AOA के अध्यक्ष अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अधिकारी राकेश रंजन, इकोविलेज-2 से राजकुमार, ग्रीनार्क से नवल किशोर, ऐश्वर्यम दीपक गुप्ता, 11 एवेन्यू से बितूल यादव, व्हाइट ओरकीड से वरुण , गौर सिटी 2 से गौरव, गौर सौन्दर्यम से आर के गुप्ता समेत कई अलग अलग सोसाइटियों से कई सदस्य जो कि इन सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं वे मौजूद रहे। सभी लोगों ने पर्यावरण को बचाने एवं उनके संरक्षण के लिए प्रण लिया। उन सभी लोगों का कहना है कि, जब तक यह क्षेत्र पूर्ण रूप से हरा-भरा नहीं हो जाता इसी तरह से वृक्षारोपण अभियान एवं पर्यावरण संरक्षण लगातार चलते रहेगें।
1,878 total views, 4 views today