योगी ने पेट्रोल, डीजल पर सेंट्रल एक्साइज घटाने और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 12 सिलेंडर पर सब्सिडी देने पर पीएम का आभार जताया
1 min read
-मुख्यमंत्री ने भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर 08 रु0 प्रति लीटर तथा डीजल पर 06 रु0 प्रति लीटर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की कमी करने तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इस वर्ष प्रति गैस सिलेण्डर (12 सिलेण्डर तक) 200 रु0 की सब्सिडी प्रदान किए जाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया
/सेण्ट्रल एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने से पेट्रोल की कीमत 09 रु0 50 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 07 रु0 प्रति लीटर घट जाएगी
-पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस के दामों में कटौती से प्रदेश के किसानों, गरीब परिवारों की महिलाओं सहित आमजन को बहुत राहत मिलेगी: मुख्यमंत्री
लखनऊ, 21 मई।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने भारत सरकार द्वारा पेट्रोल पर 08 रुपए प्रति लीटर तथा डीजल पर 06 रुपए प्रति लीटर केन्द्रीय उत्पाद शुल्क की कमी करने तथा इस वर्ष प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को प्रति गैस सिलेण्डर (12 सिलेण्डर तक) 200 रुपए की सब्सिडी प्रदान किए जाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सेण्ट्रल एक्साइज ड्यूटी में कमी किए जाने से पेट्रोल की कीमत 09 रुपए 50 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल की कीमत 07 रुपए प्रति लीटर घट जाएगी। उन्होंने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पेट्रोल, डीजल तथा रसोई गैस के दामों में कटौती से प्रदेश के किसानों, गरीब परिवारों की महिलाओं सहित आमजन को बहुत राहत मिलेगी।
–
11,687 total views, 4 views today