गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नेरेट ने अग्निपथ भर्ती अभियान के विरोध में लगे अराजक तत्वों को चेताया
1 min read
गौतमबुद्धनगर, 19 जून।
प्रदर्शन की आड़ में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा संदेश जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कई संगठनों ने 20 जून को भारत बन्द और दिल्ली कूच करने की तैयारी की है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना द्वारा भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है जिसको लेकर वास्तविक अभ्यर्थियों के स्थान पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसके बहाने से शांति व्यवस्था को बिगाडने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें उ0प्र0 के विभिन्न जनपदों में कठोर कार्यवाही करते हुये अभियोग पंजीकृत करते हुये गिरफ्तारी की गयी है। सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हो रही है कि कल दिनांक 20.06.2022 को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भारत बंद व दिल्ली कूच करने के नाम पर कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास किया जा सकता है। अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी द्वारा अवगत कराया जाता है कि कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर में धारा 144 लागू है तथा ऐसे व्यक्ति समूह में अथवा अकेले भी कानून व्यवस्था बिगाडने का प्रयास करेंगे तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर के सभी नागरिकों से अपील है कि इस प्रकार माहौल बिगाडने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर पुलिस को सूचित करे जिससे समय रहते कठोर कार्यवाही की जा सके।
3,039 total views, 2 views today