नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ग्रेटर नोएडा में अधूरे प्रोजेक्ट और अधूरी सुविधाओं पर नेफोमा ने बायर्स के साथ की मीटिंग में चर्चा

1 min read

ग्रेटर नोएडा, 4 जुलाई।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ्लैट बॉयर्स की संस्था नेफोमा ने अधूरे पड़े प्रोजेक्ट और जिन फ्लैट बॉयर्स को रहने के लिए फ्लैट की पजेशन दी गई उनको मिल रही आधी अधूरी सुविधाओं के लिए चिंता जताते हुए मीटिंग की, मीटिंग में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई ।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट व ग्रेटर नोएडा में पिछले 12 वर्षों से जिन लोगों ने फ्लैट बुक किए थे आज भी दर्जनों प्रोजेक्ट ऐसे हैं जिनमें फ्लैट बॉयर्स को फ्लैट नहीं मिले हैं फ्लैट खरीददार बिल्डरों के दफ्तरों के चक्कर लगा लगा कर थक गए, थक हार कर कोर्ट कचहरी के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन कहीं न्याय की उम्मीद नहीं दिखती है

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया की जिन लोगों ने फ्लैट बुक किए उन पर दोहरी मार पड़ रही है फ्लैट मिला नहीं बैंक की किस्त फ्लैट बॉयर्स भर रहा है और घर का किराया भी दे रहा है जिससे आम आदमी का पूरा बजट बिगड़ गया है वह मानसिक पीड़ा से भी गुजर रहा है जिन लोगों को फ्लैट मिल गए हैं बिल्डर उनको आधी अधूरी सुविधाओं के साथ रहने पर मजबूर कर रहा है ।

फ्लैट निवासी आमात्रा होम्स अनूप कुमार ने बताया कि हमें रहने के लिए घर तो दे दिया बिल्डर ने लेकिन दर्जनों समस्याएं सोसाइटी में हैं जिनके लिए बिल्डर के आगे हमें हर बार हाथ जोड़ना पड़ता है और सड़क पर धरना प्रदर्शन करने के लिए हम मजबूर होते हैं

हिमालय प्राईड निवासी देवेंद्र चौधरी ने बताया की हिमालय प्राइड सोसाइटी के सामने प्राधिकरण द्वारा स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए हैं जिससे सर्विस रोड पर गाड़ियां बहुत तेज लोग चलाते हैं जिससे एक्सीडेंट का खतरा हमेशा बना रहता है व एक मूर्ति पर शाम को हमेशा जाम लगता है ।

दुर्गा एनक्लेव कॉलोनी से नेफोमा प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने बताया कि कॉलोनी में बरसात का पानी जगह जगह भर जाता है क्योंकि कॉलोनी में अभी सड़क नहीं बनी है जलभराव से मच्छरों का खतरा काफी बढ़ गया है जिससे बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं साथ मे प्राधिकरण का बड़ा नाला है जिसकी सफाई प्राधिकरण को समय समय पर करनी चाहिए ।

वेदांताम सोसाइटी निवासी उमेश सिह ने बताया कि हमारी सोसाइटी मैं समस्याओं का अंबार है दो लिफ्ट में एक लिफ्ट चलती है वह भी खराब हो जाती है लोग सीढ़ियों से अपने प्लेटो में पहुंचते हैं एक जनरेटर है वह भी खराब हो जाता है पूरी सोसाइटी में जगह-जगह गंदगी है अभी हाल में ही प्राधिकरण द्वारा बिल्डर पर पेनल्टी लगाई गई थी उसके बावजूद भी बिल्डर पर कोई असर नहीं हुआ ।

मीटिंग में मुकेश माथुर, अजय कुमार, उमेश सिंह, अनूप कुमार, मनोज पवार, देवेंद्र चौधरी, साजिद खान, संतोष वर्मा, सुशील सैनी आदि सदस्यों ने भाग लिया ।

 8,203 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.