नोएडा में वृक्षारोपण का महाभियान 5 जुलाई को, एक दिन में 62 स्थानों पर लगेंगे 2.64 लाख पौधे, सेक्टर 78 के वेदवन में सबसे बड़ा कार्यक्रम
1 min readनोएडा, 4 जुलाई।
नौएडा प्राधिकरण द्वारा 05.07.2022 को 2,64,000 पौधे रोपित किये जायेंगे। इसके लिए 62 स्थानों का चयन कर लिया गया है।
सुबह से ही पौधारोपण का कार्यक्रम शुरू हो जायेगा। मुख्य कार्यक्रम सैक्टर-78 में विकसित किये जा रहे वेदवन पार्क में होगा, जहाँ लगभग 25 हजार पौधे रोपित किये जायेंगे। कार्यक्रम सॉय 4.00 बजे होगा, जिसमें मा० साँसद श्री महेश शर्मा, मा० विधायक श्री पंकज सिंह, शासन द्वारा नामित जिले के नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी मौजूद रहेंगे। साथ ही जनभागीदारी के तहत फोनरवा, विभिन्न आर0डब्लू0ए0 के सदस्य, डी.डी.आर0डब्लू0ए0 एवं सैक्टर के आस-पास की हाई- राईज सोसाइटियों के निवासियों द्वारा भी पौधारोपण किया जायेगा। आज मौके पर गड्ढा करने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा सभी स्थानों पर पौधे भिजवा दिये गये हैं।
इनके अतिरिक्त 5 स्थानों पर एन.ई.ए. द्वारा तथा एक-एक स्थान पर एम.एस.एम.ई., कैन्ट आर.ओ., एवं सैमसंग आदि के द्वारा पौधारोपण किया जायेगा। आज शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी श्री नरेन्द्र भूषण, प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थल निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा पूरे कार्य की समीक्षा की गई। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि पूरे पौधारोपण की जियो टैगिंग व विडियोग्राफी करायी जाये तथा सुबह से ही पौधारोपण प्रारम्भ कर दिया जाये।
13,602 total views, 2 views today