योगी सरकार-2 के 100 दिन : गौतमबुद्धनगर पुलिस ने अपराधियों की कमर तोड़ी, गैंगेस्टर और माफियाओं की 22 करोड़ की सम्पत्ति जब्त हुई, 134 की गिरफ्तारी
1 min read– मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने के लिये अपराधों/अपराधियों पर नियंत्रण रखते हुये कठोर कार्यवाही की जा रही है सुनिश्चित।
-सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से संचालित किया गया विशेष अभियान
– 25.03.2022 से 10.07.2022 तक कमिश्नरेट गौमतबुद्धनगर के तहत कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाने एवं अपराधियों/अपराधों पर नियंत्रण करते हुये की गयी बृहद कार्यवाही
गौतमबुद्धनगर, 22 जुलाई।
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जनपद गौतम बुद्ध नगर की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अपराधियों पर निरंतर स्तर पर नकेल कसने की दिशा में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों द्वारा निरंतर विशेष स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों एवं अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से जनपद में विशेष अभियान संचालित किया गया। संचालित किए गए अभियान के दौरान कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत चिन्हित टॉप 10 अपराधियों की सूची में कुल 380 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है जिनमें 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत कुल 71 माफियाओं केंद्र विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 52 माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। चलाए गए विशेष अभियान के तहत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत कुल 108 अपराधियों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट में कार्यवाही करते हुए 82 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । साथ ही टॉप 10 अपराधियों, माफियाओं व गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों की कुल 22 करोड 47 लाख 16 हजार रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया है। पॉक्सो अधि0/महिला सम्बन्धी अपराधों /आर्म्स अधि0/गैंगस्टर अधि0 व अन्य मामलों में प्रभावी पैरवी करते हुये माननीय न्यायालय द्वारा कुल 400 अभियुक्तों को सजा दिलाई गयी है, जिसमें 06 अभियुक्तों को आजीवन कारावास हुआ है एवं 26 अभियुक्तों को अधिकतम 10 वर्ष के कारावास से दण्डित किया गया है।
कमिश्नरेट के तहत दिनांक 01 जून 2022 से विशेष अभियान के तहत लूट के अभियोगों में 56 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है तथा सोने के आभूषण, मोबाईल फोन, दोपहिया वाहन, चार पहिया वाहन, ट्रक, आदि की बरामदगी करते हुये करीब 1.5 करोड की सम्पत्ति बरामद की गयी है। सरकार के 100 दिन के कार्यकाल के तहत अपराधियों के विरुद्ध उपरोक्त विशेष कार्यवाही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में सुनिश्चित की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जनपद की कानून व्यवस्था को निरंतर स्तर पर सुदृढ़ बनाए जाने के संबंध में आगे भी विभिन्न प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध पुलिस विभाग के अधिकारी गण निरंतर स्तर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रहे।
9,183 total views, 2 views today