जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सादुल्लापुर में बबीता नागर का अभिनन्दन किया
1 min readग्रेटर नोएडा, 28 जुलाई।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि बबीता नागर ने खेलों की शुरुआत उस दौर में की थी, जब महिलाओं का घरों से निकलना ठीक नहीं माना जाता था। जेवर विधायक गुरुवार को बबीता नागर के गांव सादुल्लापुर में उनके घर अभिनंदन करने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि आज बबीता नागर ने अपने उसी जज्बे की वजह से जनपद गौतमबुद्धनगर और अपने गांव का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है, इससे भी ज्यादा बड़ा काम किया है, अपनी उन बहनों के लिए जो आने वाले समय में बबीता नागर से प्रेरणा लेकर, देश का परचम पूरी दुनिया में लहराने के लिए कोशिशों को और तेज करेंगे।
ज्ञात रहे कि नीदरलैंड्स में पुलिस और फायर गेम्स की कुश्ती प्रतियोगिता में बबीता नागर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। इसी के चलते जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने आज उनके गांव पहुंचे और बबीता नागर व उनके परिवार वालों को बधाई दी।
16,684 total views, 2 views today