नोएडा की सेक्टर 18 मार्किट में खुली नालियों को ढकने की मांग
1 min read
नोएडा, 8 अगस्त।
नोएडा सेक्टर 18 मार्केट में नालियों के कवर बार बार चोरी हो रहे हैं ।अधिकतर नालियों के कवर ग़ायब हो चुके हैं । नालियों के कवर ग़ायब होने की वजह से आए दिन सेक्टर में आने वाले ग्राहक की गाड़ियों के टायर नालियों में फँस जाते हैं ।गाड़ियों की टूट फूट भी होती है।
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के जैन ने नोएडा प्राधिकरण की मुख्य पर कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी को लिखे पत्र में बताया कि मार्केट में आने वाले ग्राहकों को बेवजह ही इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है । सेक्टर 18 जैसी मार्केट के लिए यह बहुत ही बदनुमा लगता है। सेक्टर 18 मार्केट नोएडा की शान है । इस तरह की खुली नालियों की वजह से सेक्टर 18 की बदनामी होती है।नोएडा की सुन्दरता पर भद्दा दाग भी लगता है ।
बार बार नालियों से कवर चोरी होने की वजह से ,यह समस्या लगातार बनी रहती है । इस समस्या को दूर करने के लिए नालियों पर कंक्रीट के छोटे-छोटे रिमूवेबल कवर लगवाने की व्यवस्थाकी जाए । जिससे की नालियों की साफ़ सफ़ाई भी आराम से होती रहे । बाज़ार भी साफ़ सुथरा बना रहे।
बाज़ार में आने वाले ग्राहकों को भी असुविधा न हो । उन्होंने कहा कि इस विषय पर उचित निर्देश देकर नालियों के उचित कवर लगवाने का प्रबंध करेंगे। नोएडा को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने में आपके प्रयासों की हम सराहना करते हैं एवं आशा है कि यह प्रयास जारी रहेंगे
4,136 total views, 2 views today