नोएडा: एमिटी विश्वविद्यालय में पीएचडी ओरिएंटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ
1 min readनोएडा, 17 अगस्त।
एमिटी विश्वविद्यालय में आज विभिन्न विषयों में पीएचडी करने वाले छात्र छात्राओं के लिए ओरियटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय ओरिंयटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला द्वारा शिक्षकों और छात्रों के साथ मिलकर हवन करके प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती, यूनिवर्सिटी रिसर्च कांउसिल के चेयरमैन डा बी सी दास और पीएचडी विभाग के इंचार्ज डा के एम सोनी भी उपस्थित थे।
इस सत्र में एमिटी विश्वविद्यालय में विधि, बायोसाइंस, बायोतकनीकी, एग्रीकल्चर सांइस, नैचुरल साइंस एंड एनवांयरमेंटल साइंसेस, हैल्थ एंड एलाइड सांइसेस, मैनेजमेंट स्टडीज, एजुकेशन, इंजिनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सांइस एंड टेक्नोलॉजी, सोशियल साइंसेस, पब्लिक पॉलीसी, इंटरनेशनल, डिफेंस एंड स्ट्रेटजिक स्टडीज, आर्ट, हयुमिनिटी, जर्नलिस्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन, रिहेबिलिटेशन सांइसेस, हॉस्पीटैलिटी एंड टूरिस्म, आर्किटेक्चर, प्लानिंग एंड डिजाइन, एप्लाइड आर्ट, फाइन आर्ट, परफार्मिंग आर्ट और विजुअल आर्ट आदि के लिए कुल 170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है जिसमें 65 छात्र और 105 छात्रायें है।
ओरिंयटेशन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा बलविंदर शुक्ला ने कहा कि एमिटी समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा चौहान का मानना है कि किसी भी कार्य का प्रारंभ ईश्वर के आर्शीवाद से करना चाहिए तो जीवन में अवश्य सफलता प्राप्त होती है। डा शुक्ला ने कहा कि किसी भी देश के विकास में शोध एवं नवाचार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है इसलिए यह आवश्यक है कि आपका शोध समाज के हित में हो और समाज के लिए लाभदायक हो। पीएचडी में समय प्रबंधन बेहद आवश्यक है इसलिए अपने कार्य को समय पर मेहनत के साथ पूर्ण करें। देश को आत्मनिर्भर बनाने और प्रधानमंत्री द्वारा आने वाले 25 वर्षो में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के एजेंडा को पूर्ण करने लिए हम सभी का सहयोग आवश्यक है।
एमिटी साइंस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा डब्लू सेल्वामूर्ती ने कहा कि पीएचडी के उन विषयों का चयन करेगे जो समाज के लिए लाभप्रद और वैश्विक रूप से महत्वपूर्ण हो। एमिटी आपकी सफलता और सहायता के लिए प्रतिबद्ध है। स्वंय के अंदर रचनात्मकता, नवाचार और समस्या निवारण के गुणों केा विकसित करें।
इस अवसर पर एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डा डी के बंद्योपाध्याय, फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के डीन डा संजीव बंसल सहित शिक्षकगण और छात्र उपस्थित थे।
8,027 total views, 2 views today