नोएडा खबर

खबर सच के साथ

राजस्थान में छात्र की मौत पर नोएडा में दलित संगठनों ने विरोध मार्च निकाला

1 min read

_नोएडा, 20 अगस्त।

राजस्थान के जालोर सुराणा गांव में दलित छात्र इंद्र मेघवाल की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने और आत्मा की शांति के लिए शहर की आधा दर्जन दलित संस्थाओं ने अंबेडकर पार्क सेक्टर 37 से शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला इस मौके पर भारी संख्या में दलित समाज के लोग उपस्थित रहे

दलित उत्थान सेवा समिति ने इस कैंडल मार्च की अगवानी की दलित उत्थान सेवा समिति के संरक्षक गणेश जाटव ने बताया कि दुर्भाग्य की बात है आज हम आजादी का अमृत महोत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मना रहे हैं लेकिन 75 वर्ष बीत जाने के उपरांत भी दलितों को स्वतंत्रता की आजादी नहीं है सामंतवादी विचारधारा वाले लोग आज भी समाज को गंदा कर रहे हैं दलित छात्र का दोष मात्र इतना था कि उसने घड़े से पानी पी लिया इसके विरोध में शिक्षक ने जिस बेरहमी से निर्दयता पूर्वक पीटा उसकी मौत हो गई यह दर्शाता है कि समाज में आज भी दलितों को उचित अधिकार प्राप्त है हमारा विरोध प्रदर्शन दलितों पर हो रहे अत्याचार और ऐसी सामंतवादी विचारधारा वाले व्यक्तियों के खिलाफ है जो समाज को दूषित कर रहे हैं और छूत-छात की भावना पैदा कर जातिवाद का जहर घोल रहे हम इसकी घोर निंदा करते हैं और महामहिम राष्ट्रपति महोदय से मांग करते हैं कि राजस्थान सरकार को तुरंत बर्खास्त करने और फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से यह केस चले और दोषी को फांसी पर लटकाने की मांग करते हैं ताकि एक नजीर पेश हो सके।

75 वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव पर की पुनः ऐसी घटनाएं दोबारा ना घटित हो इस मौके पर शहर की बहुत सारी संस्थाएं हमारे साथ हैं और उन्होंने अपना समर्थन देकर अपना रोष प्रकट किया है इस मौके पर “दलित उत्थान सेवा समिति” के बालक राम प्रधान भीमराज जाटव प्रीतम सिंह सत्यपाल सिंह विजय कुमार पप्पू उदय सिंह एड.प्रेम सिंह राजेंद्र ठेकेदार जगत सिंह राजकुमार अजय कुमार उदयवीर सिंह प्रवेश कुमार भारतीय बौद्ध महासभा के इंजीनियर राम सिंह नथौली सिंह सुखबीर सिंह राजेश कुमार के के भास्कर “सामाजिक जाटव सरदारी” चौधरी राजू चौधरी कमल सिंह चौधरी गोपाल सिंह दीपचंद जाटव कमल सिंह ठेकेदार वीर सिंह गंगा प्रसाद सोनपाल सिंह “सिद्धार्थ सोशल एंड कल्चरल सोसायटी” से इंजीनियर वीपी सिंह आर एल आनंद नारी उत्थान समिति जग रोशनी बौद्ध पूजा जाटव एस.सी/एस टी यूनियन ग्रुप डी सुरेंद्र पाल सिंह संजीव कुमार अरुण कुमार लाखन सिंह राजेंद्र कुमार भारत सिंह शैलेंद्र कुमार योगेश कुमार हरिनिवास सोहनलाल बहादुर आदि सैकड़ों दलित समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

 8,466 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.