ग्रेटर नोएडा :11 साल की बालिका के साथ मारपीट करने वाला शिक्षक गिरफ्तार
1 min readग्रेटर नोएडा, 25 अगस्त।
थाना कासना पुलिस द्वारा विद्यालय में पढने वाली बालिका के साथ मारपीट करने वाला शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 25.08.2022 को वादी श्री सोनपाल पुत्र श्री भरत सिहं निवासी नगला खन्दा, थाना सासनी, जिला हाथरस वर्तमान पता कस्बा व थाना कासना, गौतमबुद्धनगर द्वारा रॉयल वर्ल्ड स्कूल में पढने वाली अपनी पुत्री शालू उम्र करीब 11 वर्ष के साथ मारपीट करने वाले रॉयल वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक अमित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिस पर थाना कासना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 25.08.2022 को शिक्षक अमित कठियार पुत्र सन्त कुमार निवासी भेसुई, थाना शिवराज पुर, जिला कानपुर नगर वर्तमान पता कस्बा व थाना कासना, गौतमबुद्धनगर को रायल वर्ल्ड स्कूल, कस्बा कासना से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
अभियुक्त का विवरण
अमित कठियार पुत्र सन्त कुमार निवासी भेसुई, थाना शिवराज पुर, जिला कानपुर नगर हाल पता कस्बा व थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
4,116 total views, 2 views today