ट्विन टावर: सेक्टर 93 ए में नागरिकों की व्यवस्था पर फोनरवा और एओए के साथ बैठक
1 min readनोएडा, 27 अगस्त।
फोनरवा के पदाधिकारी आज सेक्टर 93 स्थित सिल्वर सिटी, पारसनाथ और एमराल्ड कोर्ट आरडब्लूए के पदाधिकारियो के साथ मीटिंग हुई जिसमें सुपरटेक ट्विन बिल्डिंग के बारूद से गिराने और उसके बाद होने बाली समस्याओं पर विस्तृत चर्चा हुई । सिल्वरसिटी आरडब्लूए के अध्यक्ष उमाशंकर और पारसनाथ आरडब्लूए के अध्यक्ष रजनीश नंदन व महासचिव पंकज दिवेदी ने बताया कि एमराल्ड कोर्ट के निवासियों के रहने और खाने की व्यवस्था अपने अपार्टमेंट में की जा रही है । इस अवसर पर फोनरवा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव ने सभी को हर सम्भव सहायता एवं सहयोग का आश्वासन दिया ।उन्होंने बताया कि हमने केएसएस सोसाइटी,क्लब 27 तथा फोनरवा आफिस में रहने की व्यवस्था की है।जरूरत पड़ने पर निवाशियो के रहने और खाने की व्यवस्था की जाएगी। एमराल्ड कोर्ट आरडब्लूए के गौरब मेहरोत्रा ने फोनरवा तथा अन्य सेक्टर 93 के आरडब्लूए के पदाधिकारियों द्वारा इस संकट की घड़ी में सहायता करने के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के के जैन, कोषाध्यक्ष अशोक मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजीव गर्ग, विजय भाटी, आर के सिंह, प्रदीप मिश्रा, गौरब महरोत्रा, आदि सदस्य उपस्थित थे।
12,145 total views, 2 views today