नोएडा खबर

खबर सच के साथ

ट्विन टावर के आसपास के लिए ट्रैफिक पुलिस की एडवाईजरी जारी, पार्किंग प्लान भी भेजा

1 min read

नोएडा, 27 अगस्त।

माननीय उच्चतम न्यायालय भारत द्वारा एस०एल०पी० (सी) संख्या: 11959/2014 दिनांक 31.08.2021 में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या- जीएच 04, सैक्टर 93 नोएडा पर निर्मित 32 मंजिले टावर संख्या टी-16 व टी-17 का सुरक्षित ध्वस्तीकरण किया जाना है। सुरक्षित ध्वस्तीकरण हेतु मैसर्स एडिफाइस इंजीनियरिंग, यूनिट नं0-123/124 न्यू अपोलो इंडस्ट्रीयल एस्टेट, मोगरा लेन अन्धेरी (ईस्ट) मुम्बई को नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा अनुबन्धित किया गया है, जिसके द्वारा दिनाक 28.08.2022 को समय 14:30 बजे टावर टी-16 व टी-17 का सुरक्षित ध्वस्तीकरण किया जाना प्रस्तावित है। उपरोक्त दोनों टावर के ध्वस्तीकरण के दौरान आमजन की सुरक्षा एवं सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा कुछ मार्गों पर प्रतिबन्ध, डायवर्जन व ध्वस्तीकरण में सम्मिलित / रिपोर्टिंग हेतु पार्किंग के साथ कन्टीजेन्सी मार्ग की व्यवस्था निम्नानुसार की जायेगी

(अ) पूर्ण प्रतिबन्धित मार्ग (दिनांक 28.08.2022 को समय प्रातः 07:00 बजे से

समाप्ति / सामान्य होने तक):

1- एटीएस तिराहा से गेझा फल सब्जी मण्डी तिराहा तक मार्ग।

2- एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर डबल मार्ग व सर्विस रोड ।

3- श्रमिक कुंज चौक से सैक्टर 92 रतिराम चौक तक डबल मार्ग

4- श्रमिक कुज चौक से सैक्टर 132 की ओर फरीदाबाद फ्लाई ओवर।

5- सैक्टर 128 से श्रमिक कुंज चौक तक फरीदाबाद फ्लाई ओवर ।

(ब) टावर टी-16 व टी-17 सैक्टर 93 के सुरक्षित ध्वस्तीकरण के दौरान अल्प समय के

लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात डायवर्जन ( दिनांक 28.08.2022 को

समय 14:15 बजे से सामान्य होने तक):

1- नोएडा से ग्रेटर नोएडा / यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को महामाया

फ्लाई ओवर से सैक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सिटी सेन्टर,

सैक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा। 2- नोएडा से ग्रेटर नोएडा / यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से एलीवेटेड रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात

एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर 60, सेक्टर 71 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा। 3- नोएडा से ग्रेटर नोएडा / यमुना एक्सप्रेस-वे की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड को फरीदाबाद फ्लाई ओवर से पहले सैक्टर 82 कट के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा। यह यातायात गेझा तिराहा, फेस-2 होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।

4- ग्रेटर नोएडा से नोएडा / दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को परीचौक से सूरजपुर

की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात सूरजपुर, यामाहा फेस 2 अथवा बिसरख

किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।

5- यमुना एक्सप्रेस-वे / ग्रेटर नोएडा से नोएडा / दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को यमुना एक्सप्रेस-वे के ऊपर जीरो प्वाईंट से परीचौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा। यह यातायात परीचौक, सूरजपुर, यामाहा फेस 2 अथवा बिसरख किसान चौक होकर गन्तव्य की ओर जायेगा।

6- यमुना एक्सप्रेस-वे / ग्रेटर नोएडा से नोएडा / दिल्ली की ओर जाने वाले यातायात को नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे व सर्विस रोड सैक्टर 132 के सामने पूर्ण बन्द किया जायेगा। यह यातायात सेक्टर 132 के अन्दर से होकर पुस्ता रोड से गन्तव्य की ओर जायेगा।

(स) अन्य यातायात डायवर्जन ( दिनांक 28.08.2022 को समय प्रातः 07:00 बजे से समाप्ति / सामान्य होने तक ):

1- एनएसईजेड की ओर से एल्डिको चौक से सैक्टर 108 की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

2- एनएसईजेड, सेक्टर 83 की ओर से आकर सैक्टर 92 चौक से श्रमिक कुकुंज की ओर जाने वाले यातायात को एल्डिको चौक से पंचशील अण्डरपास की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

3- सैक्टर 105 की ओर से आकर श्रमिक कुंज सेक्टर 93 चौक से सैक्टर 92 की ओर जाने वाले यातायात को सेक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

4- हाजीपुर, सैक्टर 105, 108 से एल्डिको चौक होकर सैक्टर 83 एनएसईजेड फेस-2 की ओर जाने वाले यातायात को सैक्टर 105 व सैक्टर 108 चौक से गेझा तिराहा की और गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

5- सैक्टर 82, श्रमिक कुंज से फरीदाबाद फ्लाई ओवर का प्रयोग कर सैक्टर 132 की और जाने वाला यातायात को सैक्टर 108 यू-टर्न से सैक्टर 108 105 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य को भेजा जायेगा।

6- सैक्टर 132 की ओर से आकर फरीदाबाद पलाई ओवर का प्रयोग कर सेक्टर 82 की और जाने वाला यातायात पलाई ओवर से पूर्व सेक्टर 128 की ओर डायवर्ट कर गन्तव्य

को भेजा जायेगा। 7- सभी डायवर्जन बिन्दुओं से इमरजेन्सी वाहनों एम्बुलेन्स आदि को सकुशल पास कराया

जायेगा।8- यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

(द) पार्किंग व्यवस्था:

1- ओवी वैन पार्किंग फरीदाबाद फ्लाई ओवर के नीचे व सैक्टर 128 से 93 की ओर उतरने वाले फरीदाबाद फ्लाई ओवर लूप के बराबर में ग्राउण्ड तथा मीडिया बन्धुओं के वाहनों की पार्किंग श्रमिक कुंज रेड लाईट के कोने पर सैक्टर 108 की ओर होगी।

2- पुलिस / प्रशासनिक अधिकारीगण के वाहनों को सैक्टर 132 सर्विस रोड पर कांच वाली बिल्डिंग की पार्किंग में होगी।

3- रिजर्व / इमरजेन्सी पार्किंग सैक्टर 108 के पास खाली ग्राउण्ड में रहेगी।

4- फायर सर्विस / एम्बुलेन्स वाहन सैक्टर 93 एल्डिको चौक व श्रमिक कुंज चौक सैक्टर 93 पर होगी।

5- टावर के आस-पास एटीएस विलेज, सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी में रहने वाले निवासी अपने वाहनों को बॉटनिकल गार्डन मल्टीलेवल पार्किंग एवं नया बस अडडा सैक्टर 82 में पार्क कर सकते है।

(च) सेफ अस्पताल हेतु आकस्मिक स्थिति में कन्टीजेन्सी मार्ग:

1- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से सैक्टर 92 रतिराम चौक या एल्डिको चौक से फेलिक्स अस्पताल सैक्टर 137 तक ।

2- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से श्रमिक कुंज चौक या एटीएस चौक से यथार्थ अस्पताल सैक्टर 110 तक।

3- आपातकालीन स्थिति में एम्बुलेन्स, फायर सर्विस व अन्य इमरजेन्सी वाहनों के लिए कन्टीजेन्सी मार्ग सैक्टर 93 टावर से फरीदाबाद फ़्लाई ओवर से जेपी अस्पताल सैक्टर 128 तक।

(छ) हैल्पलाइन एवं क्रेन व्यवस्थापन

यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। वाहनों के मार्ग पर खड़े होने की स्थिति में यातायात पुलिस के पास उपलब्ध 06 क्रेनों को टावर के आस-पास यातायात व्यवस्थापन / संचालन हेतु भिन्न-भिन्न मार्गों पर व्यवस्थापित किया जायेगा, जो आवश्यकतानुसार कार्य करेगी।

कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करे।

यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर

 13,244 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.