नोएडा की अंतरिक्ष गोल्फ व्यू-2 सोसाइटी में गणेश उत्सव की धूम
1 min readनोएडा, 31 अगस्त।
नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 सोसाइटी में गणेश पूजा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। बुद्धवार की सुबह 10 बजे से गणेश पूजा आरंभ हुई, इसके बाद पुष्पांजलि, आरती तथा प्रसाद वितरण हुआ। संध्या आरती के पश्चात सोसाइटी परिसर में रात्रि भोज का आयोजन भी किया जा रहा है। पूजा तीन दिनों तक चलेगी तथा शुक्रवार 2 सितंबर को गणेश आरती वंदना के पश्चात सुबज 7 बजे प्रशासन द्वारा तय किये गए जगह पर मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। अंतरिक्ष गोल्फ व्यू 2 के रेसिडेंट्स रंजन, प्रकाश, शरद, सुनील, प्रसन्ना, स्वप्निल, प्रदीप, उमेश, विनोद, विकास तथा सभी सोसाइटी वासी मिलकर गणेश पूजोत्सव के आयोजन में पूरे उत्साह के साथ लगे हैं।
21,979 total views, 2 views today