ढाई साल पहले ग्रेटर नोएडा से अपह्त हुआ 11 साल का दिव्यांग बालक बिजनौर से बरामद, परिजनों की आंख में छलके आंसू
1 min readग्रेटर नोएडा, 31 अगस्त।
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा 2.5 वर्ष पूर्व अपहर्ता/गुमशुदा बच्चे (जोकि बोलने व सुनने में असमर्थ) को बरामद कर परिजनों से मिलाया। बच्चे को पाकर परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू थे।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 22.12.2019 को वादी श्री कंछेदी लाल कुशवाह निवासी मध्य प्रदेश वर्तमान निवासी ग्रे0नो0 जिला गौतमबुद्धनगर ने थाना बीटा-2 पर अपने पुत्र उम्र 11 वर्ष जो बोल सुन नही पाता है, के गायब हो जाने के संबंध में थाना बीटा-2 पर मु0अ0सं0 1198/19 धारा 364 भादवि पंजीकृत कराया था। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा तभी से अपहर्त/गुमशुदा बच्चे के तलाश के अथक प्रयास किये जा रहे थे। थाना बीटा 2 पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 31.08.2022 को 2.5 वर्ष पूर्व अपहर्त/गुमशुदा बालक उम्र 11 वर्ष को अथक करते हुये नजीबाबाद जनपद बिजनौर से सकुशल बरामद किया गया। थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा बच्चे के परिजनों को बुलाकर बच्चे के परिजनों के सुपुर्द किया गया। बच्चे को पाकर परिजनों में खुशी की लहर दौड गयी तथा परिजनों एवं आसपास के व्यक्तियों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
6,253 total views, 2 views today