नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा में सेक्टर 82 के नए बस टर्मिनल के भूतल को यूपी रोडवेज़ को सौंपने की तैयारी

1 min read

नोएडा, 8 सितम्बर।

नौएडा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर-82 में सिटी बस टर्मिनल का निर्माण कराया जा रहा है, जो पूर्णता की ओर अग्रसर है। इस भवन का भूतल उ०प्र० राजकीय परिवहन निगम को बस संचालन हेतु हस्तगत् किया जाना है। इस टर्मिनल के भूखण्ड का कुल क्षेत्रफल लगभग 31000 वर्ग मीटर है। आज उ0प्र0 राजकीय परिवहन निगम के श्री संजय शुक्ला, मुख्य महाप्रबन्धक एवं श्री विनय, परिवहन निगम में स्थानीय अधिकारी के साथ नौएडा प्राधिकरण के नौएडा ट्रैफिक सैल विभाग के उप महाप्रबन्धक, श्री एस0पी0 सिंह व वरिo प्रबन्धक, श्री ए०एस० शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से सिटी बस टर्मिनल संचालन की संभावना के दृष्टिगत् भूतल के साथ ही भवन के तलों का स्थल निरीक्षण कराया गया। नौएडा शहर में परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु सिटी बस टर्मिनल का धनराशि रू0 157.84 करोड़ की लागत निर्माण कराया जा रहा है। टर्मिनल बिल्डिंग निर्माण के आधुनिकतम मानदंडों पर आधारित है, जिसमें रिसेप्शन, प्रवेश लॉबी, बुकिंग केंद्र, कार्यालय, शौचालय, शॉपिंग सेंटर, बैंक और ए०टी०एम०, फायर कंट्रोल रूम, पुलिस पोस्ट, प्राथमिमक चिकित्सा सुविधा, वेटिंग एरिया आदि जैसी सुविधाओं के लिए पर्याप्त स्पेस का प्रावधान है। इसके अलावा, इस 8 मंजिला बस टर्मिनल भवन में विभिन्न कार्यालयों व व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान आरक्षित है तथा कार्यालयों के स्पेस तथा व्यावसायिक स्पेस का विक्रय प्राधिकरण द्वारा स्वयं किया जायेगा। दूसरी मंजिल में यात्री निवास, साइबर कैफे, फूड कोर्ट आदि होंगे। परिवहन निगम द्वारा हस्तान्तरण की प्रक्रिया के पश्चात् कुछ क्षेत्रफल में शीघ्र ही बसों के संचालन की कार्यवाही प्रारम्भ किये जाने की सम्भावना है।

 8,511 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.