दादरी में पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने सड़क पर घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया, जान बचाई
1 min read
दादरी, 14 सितम्बर।
थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1271 पर नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा सडक पर घायल पडे व्यक्ति को तुरंत अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गई।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार दिनांक 13/09/2022 को समय 08ः58 बजे थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1271 अपने निर्धारित पॉइंट शाहपुर पुलिया पर खड़ी थी कि तभी एक राहगीर द्वारा आकर पीआरवी कर्मियों के पास आकर बताया गया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में हाइवे पर पड़ा हुआ है। उक्त मौखिक सूचना पर पीआरवी कर्मी तत्काल फील्ड इवेंट को बनाते हुए मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा हुआ था, जिसपर पीआरवी कर्मियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया तथा घटना के सम्बन्ध में थाना दादरी पुलिस एवं घायल के परिजनों को अवगत कराया गया। पीआरवी कर्मियों की तत्परता के कारण उक्त घायल व्यक्ति को समय से उपचार मिल गया जिस कारण उसकी जान बचाई जा सकी।
3,837 total views, 4 views today