लखनऊ/नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा एंटरप्रिनियर्स एसोसिएशन (NEA) ने शुक्रवार को लखनऊ सचिवालय में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ IAS अधिकारी दीपक कुमार के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। दीपक कुमार अपर मुख्य सचिव (इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं औद्योगिक विकास आयुक्त) और नोएडा विकास प्राधिकरण के चेयरमैन हैं।
NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन के नेतृत्व में हुए इस चर्चा में यूनिफाइड औद्योगिक नीति सहित कई अहम औद्योगिक मुद्दों पर बात हुई।बैठक में दीपक कुमार ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के प्रति गहरी दिलचस्पी दिखाई। उनके सकारात्मक रवैये से संकेत मिले कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास को जल्द ही नई रफ्तार मिल सकती है। इस अवसर पर NEA के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कोहली, उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव और सचिव राजन खुराना भी मौजूद रहे।NEA के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि यह बैठक प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस चर्चा से उद्यमियों को भविष्य में बेहतर नीतियों और सहयोग की उम्मीद जगी है।