ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों के निस्तारण और फीडबैक की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई। बैठक में असंतुष्ट फीडबैक और डिफॉल्टर श्रेणी के मामलों पर गहरी नाराजगी जताते हुए डीएम ने संबंधित विभागों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के कड़े निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान डीएम ने कहा कि शासन स्तर पर पोर्टल की दैनिक समीक्षा होती है और जनपद की रैंकिंग इसी आधार पर तय होती है। उन्होंने किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त न करने की चेतावनी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार को निर्देश दिए गए कि जिन विभागों में 100 प्रतिशत असंतुष्ट फीडबैक मिले हैं, उनके अधिकारियों का स्पष्टीकरण लिया जाए और अग्रिम आदेश तक वेतन रोक दिया जाए।डीएम ने सभी अधिकारियों को शिकायतकर्ताओं से फोन पर संपर्क करने, निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण समाधान देने और रोजाना पोर्टल की खुद मॉनिटरिंग करने के आदेश दिए। उन्होंने जोर दिया कि शिकायतों का त्वरित निस्तारण जनता की समस्याओं को हल करने का माध्यम है।
