ग्रेटर नोएडा: जिलाधिकारी मेधा रूपम ने देर रात रैन बसेरों का किया औचक निरीक्षण,

-निराश्रितों को ठंड से राहत देने के सख्त निर्देश
ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
बढ़ती शीत लहर को देखते हुए गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने देर रात रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेक्टर डेल्टा-2 स्थित सामुदायिक केंद्र और परी चौक वर्क सर्किल-4 में स्थित रैन बसेरों का दौरा किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में ठहरे निराश्रितों और असहाय लोगों से बातचीत की तथा उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि रैन बसेरों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को बिस्तर, गद्दे, साफ कंबल, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शीत लहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए। सभी के लिए चारपाई या तख्त पर गद्दे बिछाने की व्यवस्था हो, चादरें और कंबल साफ-सुथरे रहें तथा पीने का पानी हर जगह उपलब्ध रहे। साथ ही, खुले स्थानों पर रहने वाले लोगों को चिन्हित कर रैन बसेरों तक पहुंचाने का काम सुनिश्चित किया जाए।
रैन बसेरों के आसपास अलाव की व्यवस्था की भी जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि ठंड से बचाव के लिए अलाव नियमित जलाए जाएं और पर्याप्त ईंधन की उपलब्धता रहे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी की जाए ताकि सर्दी में किसी को कोई असुविधा न हो और सभी को सुरक्षित व सम्मानजनक आश्रय मिल सके।निरीक्षण में उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, तहसीलदार सदर प्रतीक चौहान, नायब तहसीलदार सदर ज्योत्सना सहित प्राधिकरण और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।यह निरीक्षण जिले में ठंड से निराश्रितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन की यह पहल सर्दी में बेघर लोगों को राहत प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *