भाकियू ने यमुना एक्सप्रेस के जीरो पॉइंट पर धरना दिया, बिल्डोजर लेकर पहुंचे किसान
1 min read
ग्रेटर नोएडा, 14 अक्टूबर।
भारतीय किसान यूनियन का धरना ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर हुआ जिसकी अध्यक्षता श्याम सिंह प्रधान एवं संचालन सुनील प्रधान ने किया जिसमें तीनों प्राधिकरण एसीईओ अमनदीप डूली जीएम सलिल यादव ओएसडी प्रसून कुमार द्विवेदी एवं ट्रैफिक पुलिस एनपीसीएल यूपीपीसीएल अधिकारियों के साथ तनातनी के बीच वार्ता होती रही कोई भी अधिकारी किसानों के हित एवं समस्या का समाधान नहीं कर पाया और पंचायत में बैठे सभी ने अधिकारियों को खरी खोटी सुनाई जिससे सभी किसानों ने आपसी वार्तालाप कर निर्णय लिया गया जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक धरना चलता रहेगा ।
इसमे पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर जिला अध्यक्ष अनित कसाना सुनील प्रधान सरदार मंजीत सिंह हरेंद्र भाटी गजेंद्र नागर राजेश प्रधान महेश खटाना योगेश भाटी परविंदर अवाना संदीप अवाना संदीप खटाना सुंदर खटाना ज्ञानी सरपंच विनोद शर्मा बेली भाटी अजीपाल नंबरदार इंद्री अजीत राकेश ठेकेदार धनीराम मास्टर जी चाहत मास्टर जी प्रमोद टाइगर विपिन तवर महेश भाटी प्रीतम नगर सचिन कसाना प्रदीप देवड़ा नरेंद्र नागर सोनू चौहान बिट्टू चौहान सोहित चौधरी शोभी गुज्जर सुमित तवर भरत अवाना सुंदर बाबा सुंदर तवर रोबिन नागर सूरज नगर विरहम पंडित जी विनोद पंडित जी ढीले नागर मोहित नागर संदीप चपराना भगत सिंह तुगलपुर मोनू शर्मा सुरेंद्र नागर जोगिंदर चेची अनिल खटाना कोशिंदर खदाना हर्ष खटाना मारुति कुणाल कसाना गजेंद्र चौधरी भिकारी प्रधान सुभाष सिलारपुर अनिल धर्मपाल स्वामी इंदरजीत कसाना दीपक शर्मा चंद्रपाल बाबूजी साकिर सैफी प्रदीप नागर नागेश जित्ते बैसला ओमकार नागर धीरेंश जयवीर खलीफा सुदेश नागर श्रीचंद तवर आदि हजारों किसान एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।
3,910 total views, 2 views today