नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: बाइक चोरी कर डिलीवरी बॉय को बेचते थे, 18 बाइक और स्कूटी बरामद, गैंग लीडर कंपनी में था सुपरवाइजर

2 min read

नोएडा, 27 अक्टूबर।

थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 5 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से चोरी की 18 मोटरसाइकिल/स्कूटी व 3 अवैध तमंचे मय 6 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए हैं।  पुलिस उपायुक्त नोएडा द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि 26/10/2022 को थाना सेक्टर-39 नोएडा पुलिस द्वारा अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए दादरी रोड पर सेक्टर-43 नोएडा प्राधिकरण के जंगल के रोड की तरफ बने गेट के पास से 5 अन्तर्राज्यीय वाहन चोर 1.गोलू जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी श्रीपाल चौहान का मकान, ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गरूड, थाना बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उत्तराखण्ड 2.विक्की पुत्र गिरीश पाण्डे निवासी सतीश चौहान का मकान, ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम बान मऊ, थाना बेला, जिला औरैया 3.डेविड उर्फ रवि पुत्र राकेश वाल्मिकी निवासी अनुज चौहान का मकान, केनरा बैंक के पीछे, ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम सिकेडा, थाना जानी, मेरठ 4.प्रशान्त पुत्र धनपाल सिंह लोधी निवासी गली नं0-4, गढी चौखणडी, सेक्टर-68, नोएडा, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी मौहल्ला तकिया वाला, कस्बा बुगरासी, थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर 5.रिन्कू पुत्र रामप्रसाद वाल्मिक निवासी नौराज चौहान का मकान, ग्राम छलैरा, सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी कस्बा बुगरासी, थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 03 अवैध तमंचे .315 बोर मय 06 कारतूस जिंदा .315 बोर तथा इनकी निशांदेही पर चोरी की 18 मोटरसाइकिल/स्कूटी बरामद की गयी है, जिनमें से 12 मोटरसाइकिलों के चोरी के मुकदमें पंजीकृत होना पाया गया है, तथा शेष बरामद वाहनों की चोरी के संबंध में जाँच की जा रही है।

अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उनका एक साथी प्रशान्त मिल्क बॉस्केट कम्पनी सेक्टर-62 नोएडा में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है, जिसके द्वारा अपने साथी के साथ मिलकर दिल्ली व नोएडा के आसपास एनसीआर क्षेत्र में मोटरसाइकिल/स्कूटी (दो पहिया वाहनों) को चोरी किया जाता है। अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगो का एक गैंग है।

1.इस गैंग सभी सदस्य अपने परिवार के साथ नोएडा में ही निवास कर रहे है।
2.इस गैंग द्वारा ग्राम छलैरा में किराये का एक कमरा लिया हुआ है जिसमें यह लोग इकठ्ठा होकर चोरी की योजना तैयार करते है।
3.रात्रि व दिन में उन स्थानों पर जहाँ पर सुनसान स्थानों पर दो पहिया वाहन खडे रहते है, उनके प्लक निकाल कर उनको चोरी कर लेते है तथा चोरी करने के बाद अन्य किसी सुनसान स्थान/जगंल झाडियों में खडी कर देते है।
4. चोरी की गयी मोटर साइकिल/स्कूटी को 10- 15 हजार रूपये में बेच देते है।
5.यह गैंग लगभग पिछले एक वर्ष से सक्रीय है।
6.पूछताछ में सामने आया है कि अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी मोटरसाइकिलों को ग्रामीण क्षेत्रों, नोएडा से अलग जिलों, तथा डिलवरी करने वाले व्यक्तियों को बेच देते हैं।
7.इस गैंग के सदस्य सूखा नशा करते है।
8.उपरोक्त गैंग के सदस्य प्रशान्त के अतिरिक्त अन्य चार का कार्य केवल चोरी करने का है, अन्य आय का कोई स्त्रोत नही है।
9.अभी तक पूछताछ में इन लोगों द्वारा लगभग 50 से अधिक मोटरसाइकिल/स्कूटी का चोरी करना पाया गया है।

अभियुक्तों का विवरणः

1.गोलू जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी श्रीपाल चौहान का मकान, ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी गरूड, थाना बागेश्वर, जिला बागेश्वर, उत्तराखण्ड।
2.विक्की पुत्र गिरीश पाण्डे निवासी सतीश चौहान का मकान, ग्राम सदरपुर, सेक्टर-45, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम बान मऊ, थाना बेला, जिला औरैया।
3.डेविड उर्फ रवि पुत्र राकेश वाल्मिकी निवासी अनुज चौहान का मकान, केनरा बैंक के पीछे, ग्राम सदरपुर, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी ग्राम सिकेडा, थाना जानी, मेरठ।
4.प्रशान्त पुत्र धनपाल सिंह लोधी निवासी गली नं0-4, गढी चौखणडी, सेक्टर-68, नोएडा, थाना फेस-3, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी मौहल्ला तकिया वाला, कस्बा बुगरासी, थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर।
5.रिन्कू पुत्र रामप्रसाद वाल्मिक निवासी नौराज चौहान का मकान, ग्राम छलैरा, सेक्टर-44, थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर मूल निवासी कस्बा बुगरासी, थाना नरसैना, जिला बुलन्दशहर।

पंजीकृत अभियोग/आपरिधक इतिहास का विवरण

1-मु0अ0सं0-675/2022 धारा 414 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
2-मु0अ0सं0-676/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर। बनाम गोलू जोशी
3-मु0अ0सं0-677/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर। बनाम विक्की
4-मु0अ0सं0-678/2022 धारा 3/25 आर्म्स अधि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर। बनाम डेविड उर्फ रवि
5-मु0अ0सं0-597/2022 धारा 379 /411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
6-मु0अ0सं0-324/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
7-मु0अ0सं0-673/2022 धारा 379/411 भादवि थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
8-मु0अ0सं0-51/2021 धारा 379/411 भादवि थाना कासना, गौतमबुद्धनगर।
9-मु0अ0सं0-1625/2022 धारा 379/411 भादवि थाना इन्दरापुरम, गाजियाबाद।
10-मु0अ0सं0-18143/2022 धारा 379 भादवि थाना क्राइम ब्रान्च दिल्ली
11-मु0अ0सं0-342/22 धारा-379 भादवि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
12-मु0अ0सं0-447/22 धारा-379 भादवि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

13-मु0अ0सं0-466/22 धारा-379 भादवि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।
14-मु0अ0सं0-481/22 धारा-379 भादवि0 थाना सेक्टर-39, गौतमबुद्धनगर।

1- ACTIVA HONDA REG NO.- UP16CN7023, ENGINE NO- JF50EG0405733, CHASIS NO- ME4JF50AMKG406100,
2- SPLENDOR PLUS COLOR BLACK REG NO-UP16CK6708, ENGINE NUMBER- HA10AGKHKB3659, CHASIS NO- MBLHAW094KHK72265,
3-DISCOVER BAJAJ COLOR BLUE, REG NO- DL7SBS3548, ENGINE NO- JEZPDA13806, CHASIS NO- MD2A37CZXDPA95627,
4-ACTIVA HONDA COLOR WHITE, REG NO- DL3SCT3060, CHASIS NO- ME4JF502DE7013766,
5-PULSER BAJAJ COLOR BLACK , REG NO- HR26BK0562, ENGINE NO- DGGBTH72949, CHASIS NO- MD2DHDHZZTCH85869,
6-ACTIVA HONDA COLOR WHITE, REG NO- DL3SDB8086, ENGINE NO- JFSOE2519252, CHASIS NO- ME4JF504GF7518392,
7-APACHE TVS 160 COLOR WHITE, REG NO- UP16BU5898, ENGINE NO- BE4NH2725693, CHASIS NO- MD634BE43H2N30089,
8-PASSION PRO COLOR BLACK BLUE , नम्बर प्लेट नही है । ENGINE NO- JA12ABEGD08839, CHASIS NO- MBLJA12AEEGD02285,
9-SPLENDOR PLUS COLOR BLACK , REG NO- UP16BN2067, ENGINE NO- MBLHAR085HHE58109, CHASIS NO- HA10AGHHEF3128,
10-APACHE COLOR BLACK AND WHITE ,नम्बर प्लेट नही है,CHASIS NO- MD637AE78J2N04847, ENGINE NO- AE7NJ2404531,
11-PASSION PRO COLOR BLACK, नम्बर प्लेट नही है। , ENGINE NO- HA10EPBGD25306 , CHASIS NO- MBLHA10EWBGD044,
12-SPLENDOR PLUS COLOR BLACK, REG NO- UP16BW4385, CHASIS NO- MBLHAR088JHF40096, ENGINE NO-HA10AGJHE61858,
13-ACTIVA HONDA COLOR WHITE, ENGINE NO-JF49E81025435, नम्बर प्लेट नहीं है तथा CHASIS नम्बर अपठनीय है,
14- SPLENDOR PLUS COLOR RED, REG NO- UP16CU4744, CHASIS NO- MBLHAW127MHA06455, ENGINE NO- HA11EDMHA34396,
15-HONDA SHINE UP17P4187, CHASIS NO- ME4JC677DJ8146669, ENGINE NO- JC67E84151976,
16-DISCOVER BAJAJ DL8SBP3044, CHASIS NO- MD2A64CZIERG11224, ENGINE NO- JEZREG42607,
17-HONDA PASSION PRO DL1SV9767, CHASIS NO- MBLHA10WDGK03514, ENGINE NO- HA10ENDGK05823,
18-ACTIVA HONDA SCOOTY COLOR WHITE DL10SS8357, CHASIS NO- ME4JFG09BH7109873, ENGINE NO- JF50E76109173

 

 2,583 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.