नोएडा से 3 साल पहले नाबालिग लड़की को अपह्त कर किया था दुष्कर्म, अब केरल से हुई गिरफ्तारी
1 min read
नोएडा, 28 अक्टूबर।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस द्वारा नाबालिग लडकी के अपहरण व दुष्कर्म के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार को केरल से गिरफ्तार किया है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार 16.07.2019 को वादिया द्वारा थाना फेस-2 पर उसकी नाबालिग पुत्री को उसके पडोस में किराये पर रहने वाले अभियुक्त बच्चू मण्डल पुत्र भीम मण्डल निवासी ग्राम बिढिया पुखुर पाडा, थाना कैनिन बसन्ती, हाव़डा, पश्चिम बंगाल द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने की सूचना पर थाना फेस-2 नोएडा पर मु0अ0स0 507/19 धारा 363/366 भादवि0 पंजीकृत हुआ था, विवेचना क्रम में अपहर्ता की बरामदगी पश्चात अभियोग में धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गयी थी। दिनांक 27.10.2022 को थाना फेस-2 पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त बच्चू मण्डल पुत्र भीम मण्डल निवासी ग्राम बिढिया पुखुर पाडा, थाना कैनिन बसन्ती, हाव़डा, पश्चिम बंगाल को कव्वापूरम पुलिस स्टेशन परियाराम मेडिकल कॉलेज जिला कन्नैर (केरल) से गिरफ्तार किया गया है।
9,907 total views, 4 views today