ग्रेटर नोएडा: एप डाउनलोड कराकर धोखाधड़ी से 1.89 लाख उड़ाए, साइबर सेल ने 90 हजार वापस कराए
1 min readग्रेटर नोएडा, 16 नवम्बर।
साइबर सेल ग्रेटर नोएडा ने कस्टमर केयर बनकर कस्टमर स्पोर्ट के नाम पर आवेदक से ऐप डाउनलोड कराकर धोखाधडी कर निकाले गये 1 लाख 89 हजार रूपये में से आवेदक कुलदीप सिंह के 90,000/- रूपये वापस कराये हैं।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर आलोक सिंह के निर्देशन में कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर की साइबर सेल/साइबर हेल्प डेस्क द्वारा साइबर फ्राड से पीडित व्यक्तियों के फ्रॉड से निकाले गये रूपयों को त्वरित कार्यवाही करते हुये वापस दिलाये जा रहे है इसी क्रम में 16 नवम्बर 2022 को साइबर सेल ग्रेटर नोएडा द्वारा आवेदक कुलदीप सिंह पुत्र करण सिंह निवासी म0न0 सी 45 सेक्टर बीटा-1 के साथ साइबर अपराधियों द्वारा कस्टमर केयर बनकर कस्टमर स्पोर्ट के नाम पर आवेदक से एनी डेस्क ऐप डाउनलोड कराकर निकाले गये । 1 लाख 89 हजार रूपये में से आवेदक कुलदीप सिंह के 90,000/- रूपये वापस कराये गये।
साइबर सेल की सलाह- कृपया साइबर फ्रॉड से सतर्क रहें अनजाने फोन कॉल्स, लिंक का जवाब ना दें, खाता, पैनकार्ड अन्य निजी जानकारी अनजान व्यक्ति या फोन पर साझा ना करें। सतर्कता ही बचाव है।
1,717 total views, 2 views today