नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा, 21 नवम्बर।

नोएडा डायबिटीक फोरम की ओर से सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित मेगा स्वास्थ्य मेले में रविवार को 2000 लोगों की निशुल्क जांच की गई । इस आयोजन में विभिन्न अस्पतालों के 40 से अधिक डॉक्टरों और 20 दवा कंपनियों ने अपनी भागीदारी निभाई। नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन और भारत विकास परिषद के सहयोग से यह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में नोएडा विधायक पंकज सिंह ने स्वास्थ्य को लेकर 26 साल पहले शुरू की गई नोएडा डायबिटिक फॉर्म की इस मुहिम की सराहना की और घोषणा की कि वह अपने विधायक निधि से 3- 4 मोबाइल वैन उपलब्ध कराएंगे ताकि लोगों का इलाज सुगम हो। इस कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र के विभिन्न विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।

फोरम के संस्थापक डॉक्टर जी सी वैष्णव ने बताया कि बदलती जीवन शैली , गलत खानपान और तनाव की वजह से लोग रोगी बन रहे हैं । फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ डीके गुप्ता ने बताया के शिविर में 25 से ज्यादा स्टालों पर ईसीजी ब्लड ग्लूकोस फेफड़ों की जांच आंख कान व गला यूरिक एसिड अल्ट्रासाउंड बॉडी मास इंडेक्स फैटी लीवर आदि की जांच की गई। इस कार्यक्रम में नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, पंकज जिंदल, डॉ डी के गुप्ता, डॉ वी एस चौहान, डॉ वी के गुप्ता, डॉ एस पी जैन, डॉ नमन शर्मा,  प्रदीप मेहता जयप्रकाश केशव गंगल, धर्मवीर शर्मा, राकेश कोहली, प्रताप मेहता आदि का आयोजन में अहम रोल रहा।

 6,721 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.