नोएडा: स्व वीरेंद्र सिंह राणा स्मृति टी 20 क्रिकेट फाइनल टीएचपीएल ने जीता
1 min read
नोएडा 21 नवम्बर।
दिल्ली एनसीआर में चल रहे देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार, माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट और उत्तराखण्ड जनमोर्चा के संयुक्त प्रयास द्वारा आयोजित स्वर्गीय वीरेन्द्र सिंह राणा की स्मृति में टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सेक्टर 21नोएडा क्रिकेट स्टेडियम में फ्यूचर एकेडमी और टीएचपीएल के बीच खेला गया। जिसमें टीएचपीएल ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए फ्यूचर एकेडमी मात्र 101 रन पर आउट हो गई। सिद्धांत डोभाल ने 26 रन ,लक्ष्य ने 15रन और विनय बागड़ी ने 14 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। तुषार नेगी व हरीश नेगी ने तीन तीन विकेट और आकाश ने दो विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएचपीएल की टीम ने मात्र तीन विकेट खोकर 102 का लक्ष्य आसानी से हासिल किया। गोल्डी ने नॉट आउट 49 रन व अंकित नेगी ने 32 रन नॉट आउट बनाए और ये फाइनल मैच 7 विकेट जीत कर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मुकाबले के विशिष्ट अतिथि योगेन्द्र नारायण आइएएस, चांसलर, हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय एवं संजय दरमोड़ा, (वरिष्ठ अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से विजेता ट्रॉफी प्रदान की। उपविजेता टीम को द्वितीय पुरस्कार वासुकी फाउंडेशन के अध्यक्ष पी एन शर्मा और वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार प्रदीप वेदवाल ने प्रदान किया।
इस अवसर पर महावीर राणा अध्यक्ष देवभूमि स्पोर्ट्स परिवार तथा संस्थापक अध्यक्ष, “माता पार्वती देवी चेरिटेबल ट्रस्ट”, अजय बिष्ट अध्यक्ष,गढ़वाल भवन दिल्ली, आदित्य घिल्डियाल अध्यक्ष नोएडा ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रिल संगठन, सीमा रावत वायस चेयरमैन लायंस क्लब नोएडा,महावीर नेगी ,अध्यक्ष,गढ़वाल सदन दिल्ली, मनवर सिंह रावत,चेयरमैन मयूर पब्लिक स्कूल, सत्येन्द्र नेगी, हरीश असवाल, हरीश पपनै, बॉबी ढौंडियाल ,कमल एस बागड़ी, राम सिंह रावत तथा उत्तराखण्ड पब्लिक स्कूल के सैकड़ों छात्र मौजूद रहे।
5,812 total views, 2 views today