ग्रेटर नोएडा : सड़क की क्वालिटी खराब मिलने की जांच के लिए समिति गठित
1 min read–ग्रेनो वेस्ट के सेक्टर दो व तीन में रोड उखड़ने की आई थी शिकायत
–सीईओ रितु माहेश्वरी ने शीघ्र जांच कर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा, 2 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सेक्टर दो व तीन में खराब गुणवत्ता की रोड बनने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर प्रभारी जीएम प्रोजेक्ट सलिल यादव ने तीन सदस्यीय समिति बना दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया के जरिए शिकायत आई थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर तीन के बी व डी ब्लॉक और सेक्टर दो के एफ ब्लॉक की सड़कें कुछ दिन पहले ही बनीं थी, अब उखड़ने लगी हैं। सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाया गया था। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग को इसकी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सलिल यादव ने दो वरिष्ठ प्रबंधकों व कंसल्टेंट एजेंसी राइट्स के डीजीएम की संयुक्त समिति बना दी है। समिति को तीन दिन में जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा है कि समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
14,975 total views, 4 views today