श्रीराम हनुमान दल ने सेक्टर 35 में हनुमान चालीसा का पाठ किया
1 min readनोएडा, 6 दिसम्बर।
श्री राम हनुमान दल ने मंगलवार श्रीराम हनुमान चालीसा मोरना सेक्टर 35 हनुमान मन्दिर में हुई ।प्रोग्राम आयोजक भागवत दयाल शर्मा जी के नेतृत्व में हुई जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मुक्तानंद प्रधान जी मोजूद रहे और किस प्रकार हनुमान चालीसा को अच्छी तरह से गाँव और सहर में की जाए । इस बारे में अपने विचार रखे, जिसकी अध्यक्षता बब्लु यादव जी ने की ।और संचालन अनिल मास्टर जी ने किया ।जिसमें हनुमान की शक्ति के बारे में भीन भीन तरीक़े से अवगत कराया। इस मौके पर नॉएडा प्रभारी आदेश नम्बर दार जी , कोस अध्यक्ष सतपाल यादव जी ,राष्ट्र सचिब राम निवाश यादव जी , अशोक यादव जी ,आकाश यादव ,फुदना वरुण यादव ,धर्मेंदर नन्दा ,प्रमोद बरोला ,राकेश बरोला, उदय पाल यादव ,टीटू यादव ,गणेश बैरागी (संगीत प्रभारी ),अचिंत मोरना ,रोहित शर्मा मोरना ,रजनीश शर्मा ,नीरज मोरना आदि भक्त मोजूद रहे ।ये सूचना वरुण यादव ने दी ।
4,691 total views, 2 views today