नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा प्राधिकरण की टीम आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंची सेक्टर 122

1 min read

नोएडा, 8 दिसम्बर।

नौएडा आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम सैक्टर की समस्याओं के निराकरण को मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार गुरुवार को नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सैक्टर-122 का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उप महाप्रबन्धक (सिविल), उप महाप्रबन्धक (जल) उप महाप्रबन्धक (वि0/ यां०), वरिष्ठ प्रबन्धक (वर्क सर्किल -6) सहा०परि०अभियन्ता (जन स्वास्थ्य- 2) प्रबन्धक (जल खण्ड-1) तथा सहायक प्रबन्धक (वि0/ या०-3) उपस्थित थे। साथ ही सैक्टर-122 आवासीय कल्याण समिति के विभिन्न पदाधिकारी भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे। आरडब्लूए पदाधिकारियों द्वारा प्राधिकरण द्वारा सैक्टर के विकास हेतु कराये गये कार्यों के सम्बन्ध में निवासियों ने अवगत कराया।

सिविल सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर में कुछ स्थानों पर नालियों के क्षतिग्रस्त होने के कारण बरसात में पानी का रोड पर जमाव होता है, जिनकी मरम्मत करायी जाये।

2. ए-ब्लॉक में करीब 04 प्लॉट किसानों द्वारा घेरा गया है, इस अतिक्रमण को हटाया जाये।

3. एम०पी०-3 मार्ग की सर्विस रोड सर्विसेज की खुदाई के बाद आवागमन लायक नहीं रह गई है, जिसका प्रयोग सैक्टर-119, 120, 121 के निवासियों द्वारा भी किया जाता है। इस सर्विस रोड की रिसफेंसिंग की मांग की गई।

4. सैक्टर-122 में लगभग 50 प्लॉट्स से भी ऊपर ऐसे प्लॉट्स हैं जिनमें झाड़ी उगी जिनको समय-समय पर साफ कराया जाये।

5. विभिन्न सुविधाओं को डालने हेतु विभिन्न स्थानों पर काटी गई सड़क की मरम्मत कराने की मांग की गई।

6. विभिन्न स्थानों पर सड़क के किनारे पड़े निर्माण के बचे मैटेरियल को साफ कराया जाये।

7. सर्फाबाद से निकल रहे नाले के पास रोड का चौड़ीकरण कराया जाये।

जल विभाग सम्बन्धी मांग

1. सैक्टर के अन्तर्गत कुछ मकानों में आपूर्ति जल में टी०डी०एस० की मात्रा अधिक होने के दृष्टिगत उसको कम करने की मांग की गई।

2. सैक्टर में जलापूर्ति निर्धारित समयानुसार कराने की मांग की गई।

3. गेट नं0-2 के पास स्थित सीवर निस्तारण को अन्यत्र स्थानान्तरित करने की मांग की गई।

उद्यान सम्बन्धी मांग

1. बी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में वर्षा ऋतु में जलभराव होने के कारण ग्रीन बेल्ट में मिट्टी डालकर ऊंचा करने की मांग की गई।

2. सैक्टर में पेड़ों की छँटाई करने, पार्कों के रखरखाव में सुधार तथा सूखे पेड़ों को हटवाने की मांग की गई।

3. ग्रीन बेल्ट में अनाधिकृत रूप से डाली गई झुग्गियों को हटाने की मांग की गई।

सफाई सम्बन्धी मांग

1. सेक्टर में आवारा कुत्तों की समस्या गम्भीर होती जा रही है तथा कईयों को चायल भी कर चुके हैं, आवारा कुत्तों को शेल्टर में भिजवाने की मांग की गई।

2. सफाईकर्मियों पर निगरानी रखते हुए सफाई व्यवस्था और बेहतर बनाने की मांग की गई।

3. कई जगह नालियाँ बंद पड़ी है, जिसके कारण ड्रेनेज व्यवस्था सुचारु रूप से नहीं चल पा रही है। नालियों की शीघ्र सफाई कराने की माग की गई।

विद्युत सम्बन्धी मांग

1. स्ट्रीट लाइट के पोल कई जगह से गायब है या टूट कर गिर चुके हैं, उन्हें शीघ्र लगवाया जाये ।

12 सैक्टर-122 में बिजली कटौती के सम्बंध में अवगत कराते हुए विद्युत आपूर्ति नियमित किये जाने की मांग की गई।

3. ट्रांसफार्मर एवं विभिन्न पैनल बॉक्स का अनुरक्षण कराये जाने की मांग की गई तथा झूलते हुए तारों की समस्या से अवगत कराया गया।

सैक्टर-122 के निरीक्षण के दौरान कुल 19 मांग प्राप्त हुई, जिनका विवरण निम्नानुसार प्राप्त मांगों के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए।

• अनुरक्षण कार्यों को 5 दिन में पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

• नयी मांगों के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित विभाग औचित्य एवं Deadline का उल्लेख करते हुए सुविचारित प्रस्ताव पत्रावली पर प्रस्तुत कर 10 दिन में स्वीकृत कराने के निर्देश दिये गये।

• कृत कार्यवाही की आख्या अगले सप्ताह तक आगामी समीक्षा बैठक में प्रस्तुत की जाये। आवासीय कल्याण समिति के पदाधिकारियों को उनकी मांगों का त्वरित निस्तारण कराने हेतु आश्वासन दिया गया, जिस पर आरडब्लू०ए० द्वारा संतोष व्यक्त किया गया।

 2,879 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.