नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नन्हे परिंदे: शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नेरेट की पहल, 2073 बच्चे मुहिम से जुड़े

1 min read

गौतमबुद्धनगर, 21 दिसम्बर।

नन्हे परिंदे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय में नन्हे परिंदे के अंतर्गत इस मुहिम का लाभ उठाकर वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों के लिये ओपन बेसिक एजुकेशन प्रमाण पत्र व किताबे वितरित की गई।

नन्हे परिंदे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त रूप से एक अनूठी पहल है, जिसका उद्देश्य शिक्षा से वंचित बच्चों को एक ऐसा सुरक्षित स्थान प्रदान करना है, जहां उन्हें वैकल्पिक शिक्षा प्रदान करते हुए औपचारिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा सके। ट्रैफिक सिगनल, पर्यटन स्थल, मार्केट में घूमने वाले, मजदूरी करने वाले बच्चो को मोबाइल वैन के माध्यम शिक्षा से जोड़ा जाता है, जिसमे बच्चो को अच्छी शिक्षा देने के साथ खेलकूद, पोस्टिक आहार व स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जाता है।*

आज दिनांक 21/12/2022 को पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 में नन्हे परिंदे के अंतर्गत इस मुहिम का लाभ उठाकर वैकल्पिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पाने वाले बच्चों के लिये ओपन बेसिक एजुकेशन प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं उन्हे आगे की पढ़ाई हेतु किताबे भी वितरित की गई। उनके द्वारा इस मुहिम की सहराना करते हुए एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था के साथ मिलकर आगमी 3 वर्षों हेतु इस मुहिम को बढ़ाया गया जिसमे गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा हर तरीके से एचसीएल फाउंडेशन व चेतना का सहयोग किया जायेगा व दुर्बल वर्ग के बच्चो को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के साथ ही सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ताकि इन बच्चों को गलत दिशा में भटकने से बचाने और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने एवं राष्ट्र निर्माण के एजेंडे में योगदान करने के लिए और अधिक सशक्त बनाया जा सके है।

कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस, एचसीएल फाउंडेशन व चेतना संस्था की संयुक्त पहल के कारण अब तक 2073 बच्चे इस मुहिम से जुड़ चुके है जिनमे वर्ष 2022 में 61 बच्चो द्वारा एनआईओएस बोर्ड के माध्यम से पास होने के उपरांत सर्टिफिकेट वितरित किए गए। आगामी वर्ष हेतु अब तक 109 का एडमिशन हो चुका है। वर्तमान में 04 संचालित मोबाइल वैन द्वारा बच्चो को शिक्षा प्रदान की जाती है जो विभिन्न स्थानों पर जाकर वहां आसपास रहने वाले बच्चो को शिक्षा प्रदान करती है। बच्चों को परामर्श व उचित मार्गदर्शन की मदद से नियमित स्वास्थ्य जांच, आत्मरक्षा प्रशिक्षण के साथ-साथ समाज व पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर से मिलकर बच्चो द्वारा उन्हें खुद की बनाई पेंटिंग उपहार स्वरूप दी गई जिसकी पुलिस कमिश्नर द्वारा सराहना की गई एवं इसके बाद सभी बच्चो को खाने के पैकेट वितरित किए गए। इस मौके पर चेतना संस्था के डायरेक्टर श्री संजय गुप्ता, एचसीएल फाउंडेशन की वाइस प्रेसिडेंट डॉ0 निधि पुंडीर व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 13,702 total views,  2 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.