दनकौर थाना क्षेत्र में न्यायालय के आदेश पर डेढ़ करोड़ की लगभग 57 हजार 732 लीटर अवैध शराब गड्ढा खोदकर दबाई गई
1 min readगौतमबुद्धनगर, 23 दिसम्बर।
थाना दनकौर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर 57,732 लीटर अवैध शराब (अनुमानित कीमत करीब डेढ करोड रूपये) को नष्ट कर दिया है। यह शराब वर्ष 2018 से 2021 के कुल 219 केसों में जब्त की गई थी।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के अन्तर्गत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा वर्ष 2018 के कुल 70 अभियोग, वर्ष 2019 के 44 अभियोग, वर्ष 2021 के 58 अभियोग व वर्ष 2021 के 47 अभियोग, पंजीकृत कुल 219 अभियोग मे अवैध शराब बरामद की गयी थी। जिसको थाना दनकौर पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय एसीजेएम-1 गौतमबुद्धनगर के आदेशानुसार उक्त अभियोगो मे कुल बरामद शराब करीब 57,732 लीटर ( अनुमानित कीमत करीब डेढ करोड रुपये ) अवैध शराब को पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा/अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त-3 ग्रेटर नोएडा व थाना प्रभारी दनकौर की उपस्थिति में उक्त अवैध शराब को ननुआ का राजपुर के जंगल मे जे0सी0बी0 के द्वारा शराब की बोतलो को तोडकर मलवा को गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया।
5,498 total views, 2 views today