गौतमबुद्धनगर पुलिस का मानवीय चेहरा, मुसीबत में आधी रात को मिली मदद
1 min readनोएडा, 26 दिसम्बर।
थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्रान्तर्गत, रात्रि के समय गाडी से परिवार सहित जा रहे वाहन चालक की गाडी का पेट्रोल अचानक सुनसान स्थान पर खत्म होने की सूचना डॉयल 112 पर देने पर तत्काल डॉयल 112 द्वारा मौके पर पंहुच कर पेट्रोल की व्यवस्था करायी गयी। कॉलर द्वारा पुलिस को धन्यवाद करते हुये आभार जताया।
शनिवार 24 दिसम्बर को थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्रान्तर्गत डॉयल 112 पर कॉलर द्वारा सूचना दी गयी कि एक्सप्रेसवे सेक्टर 134 जेपी टाउनशिप के सामने सुनसान स्थान पर मेरी गाडी का पेट्रोल अचानक खत्म हो गया है। मैं अपने परिवार सहित गाडी में मौजूद हू। कृप्या मेरी मदद करे। सूचना पर तत्काल पीआरवी द्वारा कार्यवाही करते हुये कॉलर द्वारा बताये गये स्थान पर पंहुच कर कॉलर/वाहन चालक को पेट्रोल उपलब्ध कराया गया तथा कॉलर को उसके गन्तव्य को रवाना किया गया। पुलिस द्वारा किये गये इस कार्य की कॉलर द्वारा सराहना करते हुये गौतमबुद्धनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
43,385 total views, 2 views today