ग्रेटर नोएडा के ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव की पत्नी सुप्रिया का निधन, पेशे से प्रफेसर थी
1 min readग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी की पत्नी का निधन
ग्रेटर नोएडा, 31 दिसम्बर।
ग्रेटर नोएडा में तैनात ओएसडी व आईएएस अधिकारी सौम्य श्रीवास्तव की पत्नी सुप्रिया श्रीवास्तव का शनिवार सुबह निधन हो गया। वह लगभग 46 वर्ष की थीं। वह लंबे समय से बीमार थीं। करीब 5 वर्ष पहले सुप्रिया श्रीवास्तव को ब्रेन हेमरेज हुआ था, तभी से उनका इलाज चल रहा था। उनका अंतिम संस्कार शनिवार 31 दिसंबर 2022 को दोपहर करीब 12:00 बजे सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में कर दिया गया। पेशे से शिक्षिका रह चुकीं सुप्रिया श्रीवास्तव ने बीएड, एमफिल, पीएचडी और नेट भी क्वालीफाई कर रखा था। स्वास्थ्य खराब होने से पूर्व वह वीएमएलजी कॉलेज गाजियाबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर भी रह चुकी थीं।
5,035 total views, 2 views today