नए वर्ष पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने 15 वाहनों को दिखाई हरी झंडी, कर्मियों को दी गई जैकेट
1 min readनोएडा, 1 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने नए वर्ष के पहले दिन कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से 15 नए दुपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने कमिश्नरेट में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व पुलिस रिस्पॉन्स टाइम को बेहतर बनाने के साथ ही पुलिस की गतिशीलता में वृद्धि के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कार्यालय सेक्टर 108 से 15 नए दुपहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन सभी नए वाहनों के मिलने से गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के थानों पर गश्त/पेट्रोलिंग को अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस आधुनिक व सक्षम बनेगी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को सर्दियों से बचाव के लिये जैकेट वितरित किये गये। इसके साथ ही सभी कर्मचारिगणों को अपने कार्य को इमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था श्री रवि शंकर छवि, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह, डीसीपी मुख्यालय श्री रामबदन सिंह, डीसीपी ग्रेटर नोएडा श्री अभिषेक वर्मा, एडीसीपी क्राइम/स्टॉफ आफिसर श्री अनिल कुमार यादव, एसीपी लाइन श्री महेंद्र सिंह देव व अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
8,543 total views, 6 views today