ग्रेटर नोएडा में 21 जनवरी को जी- 20 रन की तैयारियों पर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने की पब्लिक मीटिंग
1 min read
नोएडा, 16 जनवरी।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त सेन्ट्रल नोएडा के साथ थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत सोसायटी/कालोनियों के निवासियों के साथ G-20 समिट के सम्बंध में जागरूकता गोष्ठी की गयी साथ ही सोसायटियों की समस्याओं से अवगत होकर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर सोमवार को पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा, श्री रामबदन सिंह द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा,श्री विशाल पाण्डेय व सहायक पुलिस आयुक्त 2 सेन्ट्रल नोएडा, श्री अरविंद कुमार व थाना प्रभारी बिसरख के साथ थाना बिसरख क्षेत्रान्तर्गत सोसायटी/कालोनियों के निवासियों एवं सोसायटी के AOA मेंटेनेंस मैनेजर, बिल्डर्स के साथ G-20 समिट के सम्बंध में जागरूकता गोष्ठी की गयी । 21 जनवरी 2023 को होने वाली G-20 समिट जागरूकता दौड़ के लिए अधिक से अधिक लोगो द्वारा प्रतिभाग करने के संबंध में और सोसायटियों की समस्याओं के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। लोगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन के संबंध में भी अवगत कराते हुए उनकी सहायता लेने के लिए प्रेरित किया गया साथ ही अपराध को रोकने में आपसी सामंजस्य बढ़ाने पर जोर दिया गया।
6,990 total views, 2 views today