नोएडा: रजत विहार सी ब्लॉक में एच सी एल फाउंडेशन ने घरेलू सहायिकाओं के लिए किया वर्कशॉप
1 min read
नोएडा, 16 जनवरी।
स्वच्छ भारत अभियान के चलते नोएडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कड़ी में आज 16.01.2023 सोमवार को रजत विहार सी ब्लॉक सोसाइटी में घरेलु सहायिकाओं के लिए एच सी एल फाउंडेशन द्वारा आर डब्ल्यू ए के सहयोग से एक अति महत्वपूर्ण वर्क शॉप आयोजित की गई।
एच सी एल फाउंडेशन ने अपने शहर नोएडा के साथ रजत विहार सोसाइटी को स्वच्छ, सुंदर व स्वस्थ बनाने के लिए ठोस कूड़े – कचरे का प्रबंधन (Solid Waste Management) कैसे किया जाए, इस पर मंथन करते हुए वर्क शॉप में बताया
कि घरों से निकलने वाले कूड़े-कचरे को अलग-अलग (Segregate) करके निर्धारित तीन रंगों के अलग-अलग तीन कूड़ेदानों में भर कर रखें और कूड़े-कचरे को इधर उधर न फेकें।
वर्क शॉप में इस बात पर जोर दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक (प्लास्टिक के बैग) का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह अत्यंत खतरनाक है । कपड़े के बैग को इस्तेमाल करने पर जोर दिया । सहायिकाओं के साथ सैक्टर के निवासियों ने भी इस चर्चा में भाग लिया ।
एच सी एल फाउंडेशन की ओर से विभा तिवारी जी, मीनाक्षी जी सलमान जी इत्यादी ने वर्क शॉप का प्रबंध किया.
कार्यक्रम में आर डब्ल्यू ए अध्यक्ष राजीव शर्मा, योगेश त्यागी, रोली शर्मा और वरिष्ठ नागरिक श्री रमेश चंद्र , श्रीमती सुशीला पांडे, श्री ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं अन्य निवासियों और करीब 50 घरेलु सहायिकाओं ने वर्क शॉप के आयोजन में भाग लिया।
7,448 total views, 2 views today