नोएडा खबर

खबर सच के साथ

स्वच्छता सर्वेक्षण- 2023 : नोएडा के गांवों में बनेंगे सार्वजनिक शौचालय, साप्ताहिक बाजारों में नही दिखेगा सिंगल यूज प्लास्टिक

1 min read

नोएडा, 1 फरवरी।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती रितु माहेश्वरी द्वारा बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की गई जिसमें अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री प्रभाष कुमार, विशेष कार्याधिकारी श्री इन्दु प्रकाश सिंह, विशेष कार्याधिकारी श्री अविनाश त्रिपाठी, उप महाप्रबन्धक / वरि० परियोजना अभियन्ता (जन स्वास्थ्य) परियोजना अभियन्ता जन स्वास्थ्य प्रथम / द्वितीय एवं कनसल्टेन्ट – उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में निम्न निर्देश दिये गये –

1. वेट वेस्ट प्रोसेसिंग हेतु मानकों के अनुसार प्रोसेसिंग की क्षमता बढ़ाने हेतु ग्रेटर नौएडा से ली जाने वाली भूमि पर अथवा नौएडा में उपयुक्त स्थल पर वेट वेस्ट प्रोसेसिंग हेतु Windrob बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

2. स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के दृष्टिगत नौएडा के विभिन्न स्थलों पर बनाये जाने वाली सभी वॉल पेन्टिंग का कार्य 01 माह में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये तथा सभी पेन्टिंग पर नौएडा एवं स्वच्छ सर्वेक्षण – 2023 का लोगो लगाते हुए सभी पेन्टिंग का डिजाईन मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदया से अनुमोदन करने के निर्देश दिये गये।

3. नौएडा क्षेत्र की विभिन्न मार्किटों एवं ग्रामों में नये सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण की आवश्यकता का परीक्षण करते हुए उक्त की सूची तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

4. नौएडा प्राधिकरण द्वारा मार्किटों में निर्मित शौचालयों का रख-रखाव BOT के माध्यम से कराने तथा विभिन्न ग्रामों की मार्किटों में शौचालय का निर्माण नौएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग से कराने हेतु निर्देश दिये गये ।

5. नौएडा के विभिन्न मुख्य नालों पर MS Bar Screen स्थापित करने का कार्य 28.02.2023 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये।

6. सैक्टर-34, 50, 93बी एवं 135 में डॉग शैल्टर का निर्माण 28.02.2023 तक पूर्ण कराते हुए इन्हें कार्यशील कराये जाने के निर्देश दिये गये।

7. नौएडा के विभिन्न मार्किटों में डस्टबिन लगाने के सम्बन्ध में सर्वे कराते हुए दिनांक 28.02.2023 तक आवश्यक डस्टबिन लगाने हेतु निर्देशित किया गया।

8. नौएडा क्षेत्र के बीमार पशुओं के ईलाज हेतु एक अन्य एनीमल शैल्टर संचालन हेतु भूमि का सर्वे कराते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, जिसमें संचालक एजेन्सी द्वारा स्वयं ही शैल्टर का निर्माण एवं संचालन किये जाने का प्रावधान रखते हुए आर०एफ०पी० तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया।

9. पैट डॉग रजिस्ट्रेशन में पर्याप्त प्रगति न होने के दृष्टिगत 05-06 अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रवार टीमें बनाकर तथा इस कार्य हेतु एजेन्सी से 06 लोगों को Hire करते हुए विभिन्न सोसाईटियों में कैम्प लगाकर तथा लोगों को जागरूक कर पैट रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही फरवरी माह में अधिक से अधिक किये जाने के निर्देश दिये गये।

10. पैट रजिस्ट्रेशन के उपरान्त पैट डॉग को लगाये जाने वाले वैक्सीनेशन हेतु चयनित क्लीनिकों को एन०ए०पी०आर० से जोड़ते हुए सभी रजिस्ट्रेशन पर इसके सम्बन्ध में सूचित करने एवं अन्य प्रक्रिया अगले 15 दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये

11. Mechanical Sweeping की निविदाओं को फरवरी माह के अन्त तक पूर्ण कराते हुए अनुबन्ध गठित कराने के निर्देश दिये गये।

12. नौएडा क्षेत्र में C&D Waste के Collection हेतु 14 सेन्टर के चारों तरफ की शीटें क्षेतिग्रस्त हो गई हैं इनकी मरम्मत कराकर दोबारा पेन्टिंग कराने एवं सेन्टर के चारों तरफ साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

13. Door to Door Agency द्वारा स्थापित FCTS एवं MRF सेन्टरों की शीटें क्षेतिग्रस्त हो गई है। इनकी मरम्मत कराकर दोबारा पेन्टिंग कराने एवं सेन्टर के चारों तरफ साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।

14. जन स्वास्थ्य विभाग खण्ड प्रथम एवं द्वितीय द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालयों एवं यूरीनल्स की मरम्मत पूर्ण करने के सम्बन्ध में रिपोर्ट पत्रावली पर अगले 10 दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।

15. सैक्टर-33 स्थित शिल्प हाट में 2 नये शौचालय बनाने हेतु निर्देश दिये गये ।

16. सैक्टर-18 में BOT Base पर एक अतिरिक्त सार्वजनिक शौचालय बनाने हेतु निर्देश दिये गये।

17. ICCC में जिन एजेन्सियों के लिंक कराने का कार्य अभी तक पूर्ण नही हुआ है। उन एजेन्सियों को M/s HCL से समन्वय का उन्हें अगले 15 दिन में पूर्ण कराने हेतु निर्देश दिये गये ।

18. सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए साप्ताहिक मार्किटों एवं अन्य मार्किटों में विशेष अभियान एवं जागरूकता अभियान चलाकर रोकने के निर्देश दिये गये। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध न लगाये जाने के दृष्टिगत् साप्ताहिक मार्किटों को रोकने की चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये गये साप्ताहिक मार्किट में थैला बैंक का स्टाल नौएडा प्राधिकरण की ओर से लगाने के निर्देश दिये गये

19. नौएडा क्षेत्र के किसी एक मार्किट एक RWA, एक ग्रीन बेल्ट में “कबाड़ से जुगाड़ से सम्बन्धित कलाकृतियाँ बनाने हेतु निर्देश दिये गये ।

 8,073 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.