नोएडा: आर्मी में भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक, फांसी लगाकर कर जान दी
1 min readनोएडा, 15 फरवरी।
थाना सेक्टर 49 नोएडा पर पीआरवी 3831 कालर से सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 49 में एक लडके ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार सूचना पर तत्काल थाना पुलिस मौके पर पहुँची तो जानकारी हुई कि मृतक दीपू कुमार पुत्र हरी सिंह नि0 जिरोली डोर थाना लोधा अलीगढ हाल पता विकास शर्मा का मकान के0सी0एस0 स्कूल के पास गली नं0 4 बरौला का रहने वाला था, जो गौतमबुद्धनगर में रहकर आर्मी की भर्ती की तैयारी कर रहा था। मृतक दीपू के शव को कब्जे पुलिस में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मोर्चरी रवाना किया गया था। पोस्टमार्टम के पश्चात् शव को परिजनों द्वारा जनपद अलीगढ ले जाया गया।
3,981 total views, 2 views today