नोएडा खबर

खबर सच के साथ

चीनी एप के जरिये लोन लेने वालों को गन्दी वीडियो भेजकर बनाते थे शिकार, एक हजार लोगों के साथ ठगी, तीन गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 17 फरवरी।

थाना फेस 1 पुलिस द्वारा चाइनीज एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को गन्दे विडियो भेजकर डरा धमकाकर अपने खातों में पैसा डलवाने वाले/ नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुये गैंग के 03 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं।

डीसीपी नोएडा हरीश चंद्रा ने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस द्वारा 16.02.2023 को ए 27 सेक्टर 16 से चाइनीज एप के माध्यम से लोन लेने वाले व्यक्तियों को गन्दे विडियो भेजकर डरा धमकाकर अपने खातों में पैसा डलवाने वाले/नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के 03 अभियुक्त 1. राजीव पाल पुत्र जयसिंह नि0 नंगला बरी थाना गंजडुण्डवारा जिला कासगंज हाल पता ए 47 सै0 49 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 2. मनीष कुमार पुत्र रामाधार ठाकुर नि0 ग्राम- गहेलू थाना जयंतपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल पता ए47 सै0 49 बरौला थाना सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर 3. सूरज श्रीवास्तव पुत्र अजय श्रीवास्तव नि0 रामपार्क एक्सटेंशन जी ब्लॉक लोनी गाजियाबाद को गिरफ्तार किया गया है, जिसके सम्बन्ध में थाना फेस 1 पर मु0अ0सं0 94/23 धारा 420/384 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया है।

अपराध करने का तरीका
डीसीपी के अनुसार पकड़े गये तीनो अभि0गण चाईनीज लोन ऐप, CASH WALLET APP, DUEL CASH APP व अन्य ऐप के माध्यम से जो व्यक्ति लोन लेते थे। उन व्यक्तियों को यह तीनो लोग फोन करते थे तथा जल्दी लोन चुकाने के लिये बोलते थे साथ ही डराने, धमकाने के लिये उनके व्हाट्सऐप ग्रुप पर गन्दे विडियो भेजते थे तथा कहते थे कि अगर आपने लोन जल्दी चुकता नहीं किया तो यह गन्दे विडियो एडिट कर आपके जितने भी कान्टेक्ट लिस्ट में नाम हैं उनको भेज देंगे। अभियुक्तगण मिलकर लगभग 02 वर्ष से यही काम कर रहे हैं। अभियुक्त पहले नौकरी के नाम पर लोगो को ठगते थे अब तक लगभग 1000 लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं तथा करोडो रुपये कमा चुके है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1.राजीव पाल पुत्र जयसिंह नि0 नंगला बरी थाना गंजडुणडवारा जिला कासगंज हाल पता ए- सै0 49 बरोला थाना 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर।
2.मनीष कुमार पुत्र रामाधार ठाकुर नि0 ग्राम गहेलु थाना जयंतपुर जिला मुजफ्फरपुर बिहार हालपता। ए-47 सै0 49 नोएडा गौतमबुद्धनगर
3.सूरज श्रीवास्तव पुत्र अजय श्री वास्तव नि0 रामपार्क एक्सटेंशन जी- ब्लाक लोनी गाजियाबाद।

बरामदगी का विवरण
1. एक मोबाइल की पैड सैमसंग कम्पनी रंग सफेद
2. एक मोबाइल फोन सैमसंग रंग सिल्वर
3. एक फोन रियलमी कंपनी रंग नीला
4. एक मोबाइल जियोमि कम्पनी रंग सिल्वर
5. एक मोबाइल कीपैडलावा कम्पनी
6. एक मोबाईल कीपैड कार्बन कम्पनी
7. एक मोबाईल आईफोन रंग सफेद
8. एक मोबाईल एमआई रंग सिल्वर
9. दो अदद लैपटोप एचपी कम्पनी रंग काला
10. एक लैपटॉप एस्सर कम्पनी रंग काला।
11. 02 ईयरफोन
12. एक लैपटॉप चार्जर
13. एक लैपकेयर ब्रोडबैंड डिवाइस
14. 54 वर्क डाटा

 6,496 total views,  4 views today

More Stories

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.