नोएडा खबर

खबर सच के साथ

नोएडा: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर धोखाधड़ी में 8 गिरफ्तार

1 min read

नोएडा, 17 फरवरी।

थाना सेक्टर 63 पुलिस व साईबर हेल्पलाईन मुख्यालय सेक्टर 108 नोएडा टीम के संयुक्त प्रयास से सेक्टर 63 नोएडा में फर्जी काल सेन्टर खोलकर फर्जी आईडी की सिमो से कॉल करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोन लेने के इच्छुक व्यक्तियों से फाईल चार्ज, इश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा लेकर करोड़ो रूपये की ठगी करने वाले 8 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं। इनके कब्जे से 10 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 21 मोबाईल फोन, 17 डेबिट कार्ड , 28000 रूपये नकद व जनलक्ष्मी कम्पनी के 5 फर्जी लोन अप्रुवल लेटर बरामद किए गए हैं।

थाना सेक्टर 63 व साईबर हेल्पलाईन मुख्यालय सैक्टर 108 नोएडा टीम के सयुक्त प्रयास से दिनांक 16.02.2023 को एच 15 सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर से अभियुक्त 1- सौरभ शर्मा पुत्र रामभूल शर्मा निवासी म0न0 209 गली नम्बर 03 गउशाला फाटक कैलाश नगर गाजियाबाद 2. लक्ष्य वशिष्ट पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी गंगा एनक्लेव आरएन रिसोर्ट मोदीनगर गाजियाबाद 3. सतेन्द्र कुमार पाल पुत्र भूरेलाल निवासी हाल पता आदित्य मॉल के पास मकनपुर गाजियाबाद मूल पता- पूणिया जमालपुर थाना मदनापुर शाहजहॉपुर उ0प्र0 4. हरिओम गौतम पुत्र सुभाषचन्द गौतम निवासी एल- 149 ए सैक्टर 09 विजयनगर गाजियाबाद 5. अमन कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी हाल पता बहरामपुर गाजियाबाद मूल पता गॉव- खाना शिकारपुर थाना स्योहरा जिला बिजनौर 6. नकुल कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी कैलाश नगर विजयनगर गाजियाबाद 7. रोहित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी हाल पता सैक्टर 73 सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नौएड़ा मूल पता खगौड़ा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर 8. हर्ष कुमार पुत्र समरपाल निवासी हाल पता सैक्टर 73 सुन्दर फार्म हाउस के पास सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नौएड़ा मूल पता गांव पवासा थाना बहजोई सम्भल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से 10 डेस्कटॉप कम्प्यूटर, 21 मोबाईल फोन, 17 डेबिट कार्ड , 28000 रूपये नकद व 5 फर्जी लोन स्वीकृति पत्र बरामद किये गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना सैक्टर 63 मु0अ0सं0 81/23 धारा 420/406/467/468/471 भादवि व 66 आईटी एक्ट पंजीकृत है।

अपराध करने का तरीका
अभियुक्तों द्वारा एच 15 सेक्टर 63 थाना सेक्टर 63 जनपद गौतमबुद्धनगर में एक ऑफिस खोलकर फर्जी आईडी की सिमो से कॉल करके प्रधानमंत्री मुद्रा लोन देने के नाम पर लोन लेने के इच्छुक व्यक्तियों से फर्जी वाडा कर धोखाधड़ी से फाईल चार्ज, इश्योरेंस फीस, ईसीएस चार्ज तथा जीएसटी के नाम पर पैसा अपने बैंक खातों में यूपीआई व अन्य माध्यम से मंगवाते है तथा janlaxmifinance के नाम का फर्जी लोन स्वीकृत पत्र तैयार कर अपनी वेबसाईट janlaxmifinance.in पर अपलोड़ कर दिये जाते है तथा लोने लेने वाले व्यक्तियों को वाट्सअप के माध्यम से भेज दिये जाते है। जब लोन लेने वाला व्यक्ति अभियुक्तों द्वारा बनायी गयी janlaxmifinance.in पर अपने लोन का स्टेटस देखता है तो उसे अभियुक्तों द्वारा अपलोड़ किया गया फर्जी लोन स्वीकृत पत्र दिख जाता है। जिससे उन्हे यकीन हो जाता है कि उनका लोन स्वीकृत हो गया है तथा पैसा डाल देते है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-सौरभ शर्मा पुत्र रामभूल शर्मा निवासी म0न0 209 गली नम्बर 03 गउशाला फाटक कैलाश नगर गाजियाबाद
2-लक्ष्य वशिष्ट पुत्र वासुदेव शर्मा निवासी गंगा एनक्लेव आरएन रिसोर्ट मोदीनगर गाजियाबाद
3-सतेन्द्र कुमार पाल पुत्र भूरेलाल निवासी हाल पता आदित्य मॉल के पास मकनपुर गाजियाबाद मूल पता- पूणिया जमालपुर थाना मदनापुर शाहजहॉपुर उ0प्र0
4-हरिओम गौतम पुत्र सुभाषचन्द गौतम निवासी एल- 149 ए सैक्टर 09 विजयनगर गाजियाबाद
5-अमन कुमार पुत्र संजीव कुमार निवासी हाल पता बहरामपुर गाजियाबाद मूल पता गॉव- खाना शिकारपुर थाना स्योहरा जिला बिजनौर
6-नकुल कुमार पुत्र नानक चन्द निवासी कैलाश नगर विजयनगर गाजियाबाद
7-रोहित कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी हाल पता सैक्टर 73 सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नौएड़ा मूल पता खगौड़ा थाना जारचा गौतमबुद्धनगर
8-हर्ष कुमार पुत्र समरपाल निवासी हाल पता सैक्टर 73 सुन्दर फार्म हाउस के पास सर्फाबाद थाना सैक्टर 113 नौएड़ा मूल पता गांव पवासा थाना बहजोई सम्भल

बरामदगी का विवरण
1- 10 डेस्कटॉप कम्प्यूटर
2- 21 मोबाईल फोन
3- 17 डेबिट कार्ड
4- 28000 रूपये नकद
5- 5 फर्जी लोन स्वीकृति पत्र

 

 6,134 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published.

साहित्य-संस्कृति

चर्चित खबरें

You may have missed

Copyright © Noidakhabar.com | All Rights Reserved. | Design by Brain Code Infotech.